
ऑटो डेस्क: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड वर्तमान में काफी ज्यादा बढ़ गई है। टीवीएस से लेकर ओला और होंडा जैसी कम्पनियां इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर रही हैं। इसी में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। एथर कंपनी की Rizta स्कूटर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। दमदार रेंज और स्मार्ट फीचर्स से लैस यह स्कूटर काफी पॉपुलर है। अगर आप भी इस स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके 5 शानदार फीचर्स के बारे में पहले जन लीजिए।
सबसे पहले हम Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पर करते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए है और यह 1,14,500 रुपए जाती है। हालांकि, इसमें कई वेरिएंट्स आते हैं और सभी की कीमत अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में इनके वेरिएंट्स पर नजर डालने की जरूरत है।
2025 में Ather Rizta इस समय मार्केट में 2 अलग-अलग वेरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध है। इसमें Ather Rizta S और Ather Rizta Z शामिल हैं। Rizta S में 2.9kWh की बैटरी मिलती है, जो 123 KM IDC रेंज देने में सक्षम है। वहीं, Z वेरिएंट दो बैटरी पैक 2.9kWh और 3.7kWh के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- TVS Ntorq 125 स्कूटर के वो 5 बेहतरीन फीचर्स जो आपको बना लेंगे फैन
Ather Rizta 2025 मॉडल में मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे। इसमें 7 इंच का डीप व्यू डिस्प्ले, गूगल मैप, कॉल और मैसेज अलर्ट सिस्टम, पुश अलर्ट सिस्टम, रिवर्स मोड, एंटी थेप्ट अलार्म, फॉल फीचर्स, एलेक्सा इंटीग्रेशन, एथर ग्रिड और OTA अपडेट फीचर्स मिलते हैं।
Ather Rizta स्कूटर में जबरदस्त स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसकी कुल स्टोरेज कैपेसिटी 56 किलो तक है। इसमें आपको 34 लीटर स्टोर सीट के नीचे और 22 लीटर का फ्रंट ट्रंक शामिल हैं। ये खासियत इसे अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्टोरेज क्षमता वाला स्कूटर बनाता है। इसके अलावा इसमें ऑर्गनाइजर भी दिया गया है।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें आपको एमरजेंसी से बचने के लिए ब्रेक एसिस्ट सिस्टम दिया गया है। अन्य ड्राइवरों को खतरे के बारे में सचेत करने के लिए हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर दिया गया है। पहियों को फिसलने से रोकने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा हिल होल्ड फंक्शन भी लगा है।
ये भी पढ़ें- Ola और Bajaj को धूल चटाकर TVS iQube बना देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें Ather और Bajaj का हाल