
ऑटो डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टीवीएस कंपनी की स्कूटर धूम मचा रही है। ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी एक से बढ़कर एक धांसू स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसी में एक नाम TVS Ntorq 125 का भी आता है। इस स्कूटर ने अपने लाजवाब फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के चलते लोगों को अपना दीवाना बनाया है। अगर आप भी इस स्कूटर को घर लाना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इसके 5 बेहतरीन फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
टीवीएस कंपनी की एनटॉर्क स्कूटर इस समय मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें एनटॉर्क 125 STD की कीमत 87,892 रुपए है। एनटॉर्क 125 रेस एडिशन की कीमत 93,482 रुपए है। एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वॉड एडिशन की कीमत 98,497 रुपए है। एनटॉर्क रेस XP की कीमत 99,157 रुपए और एनटॉर्क 125 XT की कीमत 1,35,672 (ऑन रोड, पटना) है। सभी कीमत BikeDekho वेबसाइट के अनुसार लिया गया है।
TVS एनटॉर्क 125 2025 मॉडल के इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 124.8cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 3 वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 9.83 bhp पावर और 10.5 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
ये भी पढ़ें- जबरदस्त डिजाइन और पॉवरफुल इंजन के साथ आ रहा TVS का धांसू स्कूटर, इस दिन होगा लॉन्च
टीवीएस कंपनी ने अपने एनटॉर्क 125 में राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। कंपनी ने इसमें ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन (AHO), ब्रेक एसिस्ट, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, हजार्ड वार्निंग स्विच, पास लाइट, पावर मोड्स, पीलियन ग्रैब्रेल, स्लीपर क्लच और टर्न सिग्नल जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा LED DRLs, पार्किंग ब्रेक और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच भी मिलते हैं।
टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर में आपको कनेक्टिवटी के लिए ब्लूटूथ और स्मार्टफोनएक्सकनेक्ट मिलेगा। इसके अलावा नेविगेशन एसिस्ट, यूएसबी चार्जिंग, लैप टाइमर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, सर्विस रिमाइंडर और हेलमेट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टीवीएस एनटॉर्क 125 2025 मॉडल में माइलेज की बात करें, तो कंपनी के दावे के मुताबिक यह गाड़ी 48 kmpl तक माइलेज देता है। हालांकि, कस्टमर्स रिव्यू के हिसाब से यह स्कूटर औसतन 43 kmpl तक माइलेज देता है।
ये भी पढ़ें- Ather Rizta S vs TVS iQube ST: कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स, रेंज और कीमत में सबसे आगे?