TVS Ntorq Upcoming Model: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टीवीएस कंपनी एक बार फिर से धमाका करने की तैयारी कर रही है। टीजर क्लिप में कंपनी के आने वाला टू व्हीलर के लुक क्वाड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट सेटअप का खुलासा किया है।  

ऑटो डेस्क: टीवीएस कंपनी का स्कूटर इंडियन मार्केट में जमकर सेल हो रहा है। कंपनी ने अपने Ntorck के साथ भारतीय स्पोर्टी स्कूटर सेगमेंट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसी बीच अब यह कंपनी एक न्यू स्पोर्टी स्कूटर के साथ अपनी हिस्सेदारी को ऑटो मार्केट में और अधिक मजबूत करना चाहती है। हालांकि, इसके स्पेक्स के बारे में टीवीएस ने किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन इवेंट इनवाइट के साथ आई पिक्स यह संकेत देता है कि ये मार्केट में मौजूद एनटॉर्क का एक बिग वर्जन हो सकता है। ऐसे में इस गाड़ी को एनटॉर्क 150 के रूप में कंपनी पेश कर सकती है।

टीवीएस एनटॉर्क 150 कब लॉन्च होने वाली है?

टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर कंपनी की अब तक जबरदस्त गाड़ी में से एक हो सकती है। इस स्कूटर को त्योहारी सीजन में पूरी तरह से सेल करने की तैयारी में कंपनी जुटी है। इसलिए 1 सितंबर को यह स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है। सितंबर और अक्टूबर महीने में नवरात्रि, विश्वकर्मा पूजा, छठ और दीवाली जैसे बड़े त्योहार हैं। वैसे भी फेस्टिवल सीजन में वाहन बनाने वाली कंपनियां यही प्रयास करती हैं कि वे या तो प्रोडक्ट लॉन्च कर डाले या फिर बेहतरीन ऑफर ग्राहकों को दे।

ये भी पढ़ें- Ather Rizta S vs TVS iQube ST: कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स, रेंज और कीमत में सबसे आगे?

टीवीएस एनटॉर्क 150 का डिजाइन कैसा होगा?

टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर के टीजर क्लिप में इसके लुक में क्वाड प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप का खुलासा किया है। शानदार डिजाइन के साथ मिडिल में एक टी शेप है, जबकि यह डीप और बेस वाला एग्जॉस्ट नोट है। ये सभी बातें एक स्पोर्टी स्कूटर की ओर इशारा करती हैं। डिजाइन को देखेंगे तो यह पूरी तरह एनटॉर्क 150 हो सकता है।

टीवीएस एनटॉर्क 150 का इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम कैसा होगा?

टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर में आपको दोनों तरफ 14 इंच के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। यह किसी भी टीवीएस स्कूटर में पहली बार लगाया जाएगा। इसके लगने से ऊबड़-खाबड़ या स्थिरता सड़कों पर बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए, इसमें आगे की यूनिट के साथ रियर डिस्क ब्रेक और रेडर 125 के जैसा 5.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 150cc का इंजन होगा, जो 12 bhp मैक्सिमम पावर और 13 nm मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने वाला होगा।

ये भी पढ़ें- Kinetic DX vs Honda Activa E: कौन-सा स्कूटर कहलाता है रोड का राजा? खरीदने से पहले देख लें 4 धांसू फीचर्स