रॉयल एनफील्ड ने कच्चे माल की लागत बढ़ने से बुलेट 350 और क्लासिक 350 की कीमतें बढ़ा दी हैं। दिसंबर 2025 में ब्रांड की घरेलू बिक्री 37% बढ़ी। कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
देश के जाने-माने टू-व्हीलर ब्रांड रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों, बुलेट 350 और क्लासिक 350 की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी का कहना है कि यह बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से हुई है। यह बढ़ोतरी तब हुई है जब कंपनी ने पिछले साल त्योहारों के मौसम से ठीक पहले जीएसटी दरें कम होने के बाद बुलेट 350 और क्लासिक 350 की कीमतें घटाई थीं।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत में वेरिएंट के हिसाब से 1,628 रुपये से लेकर 2,025 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ब्लैक गोल्ड वेरिएंट में हुई है, जबकि सबसे कम बढ़ोतरी बटालियन ब्लैक वेरिएंट में हुई है। मिलिट्री रेड वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी तरह, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में 1,540 रुपये से 1,835 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। क्लासिक 350 के एमराल्ड वेरिएंट में सबसे ज्यादा और रैडिश रेड वेरिएंट में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने एक लाख से ज्यादा बाइकें बेचीं
दिसंबर 2025 में रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में कुल 93,177 मोटरसाइकिलें बेचीं। पिछले साल इसी महीने, यानी दिसंबर 2024 में बिकी 67,891 यूनिट्स की तुलना में ब्रांड की सालाना बिक्री (YoY) में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर 2025 में रॉयल एनफील्ड की कुल मासिक बिक्री 103,574 यूनिट्स रही, जो सालाना 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है। क्योंकि, दिसंबर 2024 में कंपनी ने कुल 79,466 यूनिट्स बेची थीं। हालांकि, एक्सपोर्ट में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले महीने, भारत से 10,397 मोटरसाइकिलें एक्सपोर्ट की गईं, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 11,575 यूनिट्स का था।
लाइनअप बढ़ाने पर फोकस
रॉयल एनफील्ड दुनिया भर में अपने मॉडल्स की रेंज को तेजी से बढ़ा रही है। बताए गए मॉडल्स के अलावा, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लाने वाली है, जिसका नाम फ्लाइंग फ्ली C6 होगा। यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक अर्बन कम्यूटर बाइक होगी। इसे 2026 के बीच तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, रिपोर्ट्स के मुताबिक 2026 के आखिर तक हिमालयन 750 को भी एक फुल प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा।
