सिंपल एनर्जी ने वन जेन 2 ई-स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹1.39 लाख से शुरू है। इसके साथ ही नया 'अल्ट्रा' मॉडल भी पेश किया गया है, जो 6.5 kWh बैटरी से 400 km की रेंज देता है। जेन 2 में 265 km तक की रेंज और मजबूत चेसिस है।
सिंपल एनर्जी ने अपना अगली पीढ़ी का इलेक्ट्रिक स्कूटर, वन जेन 2 पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1.39 लाख रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ, कंपनी ने नया सिंपल 'अल्ट्रा' स्कूटर भी पेश किया है। सिंपल अल्ट्रा में 6.5 kWh का बैटरी पैक है, जो IDC-सर्टिफाइड 400 किलोमीटर की रेंज देता है। यह इतनी रेंज वाला देश का पहला ई-स्कूटर भी है। यह स्कूटर सिर्फ 2.77 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। फिलहाल, कंपनी ने इस मॉडल के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है। इस शानदार रेंज के साथ, कंपनी ओला के प्रीमियम स्कूटरों और बजाज, टीवीएस और एथर एनर्जी के मॉडलों को टक्कर देगी।
डिजाइन और चेसिस
सिंपल वन जेन 2 में ज्यादा शार्प स्टाइलिंग और बॉडी पैनल्स पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। विजुअल अपडेट्स में री-डिजाइन किए गए रियर-व्यू मिरर भी शामिल हैं। वहीं, इसमें कुछ स्ट्रक्चरल बदलाव भी किए गए हैं। स्कूटर अब एक नए चेसिस पर बना है, जिसके बारे में सिंपल एनर्जी का दावा है कि यह 22% ज्यादा मजबूत है। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद तेज रफ्तार में स्कूटर को ज्यादा स्थिर बनाना और राइडर का आत्मविश्वास बढ़ाना है।
बैटरी और रेंज
सिंपल वन जेन 2 में सबसे बड़ा अपग्रेड इसकी बड़ी बैटरी है। टॉप वेरिएंट में अब 5 kWh की बैटरी है, जो पहले से 4 किलोग्राम हल्की बताई जा रही है। कंपनी के मुताबिक, यह वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 265 किलोमीटर तक की रेंज देता है। 4.5 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज 236 किलोमीटर है, और एंट्री-लेवल 3.7 kWh वेरिएंट 190 किलोमीटर तक चल सकता है। बैटरी को एक नए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ जोड़ा गया है और इसे IP67 रेटिंग मिली है, जो पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा देती है।
फीचर्स और सॉफ्टवेयर
यह स्कूटर नए सिंपल ओएस पर चलता है। इसमें कई नए सॉफ्टवेयर-आधारित फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें एक 'ड्रॉप सेफ' फीचर है, जो स्कूटर के गिरने पर उसे आगे बढ़ने से रोकता है। 'सुपर होल्ड' फीचर ढलानों पर स्कूटर को संभालने में मदद करता है। इसके अलावा, पार्किंग मोड और रियल-टाइम व्हीकल स्टेटस भी मिलता है। सिंपल वन जेन 2 में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें ऑटो ब्राइटनेस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नॉन-टच इंटरफेस है। वेरिएंट के हिसाब से स्टोरेज भी अलग-अलग है, जिसमें टॉप वेरिएंट में 8 जीबी तक की इंटरनल मेमोरी है।
