भर-भरकर माइलेज देती हैं 5 Bikes...हर किसी की फेवरेट, कीमत बस 55,000 से शुरू

ऑटो डेस्क: भारत में बाइक का काफी क्रेज है। यहां का यूथ बाइक को काफी पसंद करता है। डेली यूज के लिए भी बाइक की काफी डिमांड है। ऐसे में सस्ती और जबरदस्त माइलेज वाली बाइक्स की मांग रहती है। यहां जानें 5 भर-भरकर माइलेज देने वाली बाइक्स के बारें में..

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 29, 2023 9:33 AM IST

15
होंडा एसपी 125 (Honda SP 125)

इस बाइक में 124cc BS6 इंजन है, जो 10.72bhp की पावर और 10.9NM का टॉर्क जेनरेट करता है। फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम इस बाइक में मिलता है। इस बाइक को आप दो वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिल रहा है। 63,088 से लेकर 69702 रुपए तक इस बाइक को आप खरीद सकते हैं। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 65 किलोमीटर तक जाती है।

25
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

सबसे शानदार ऑप्शन मे से एक और युवाओं की पसंद टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का BS6 इंजन मिल रहा है जो 8.18 bhp की पॉवर और 8.7 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक आपके लिए 3 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में आ रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,025 रुपए से शुरू होती है और 67,530 तक जाती है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 70 किमी का माइलेज देती है।

35
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

सस्ते विकल्प में हीरो एचएफ डीलक्स का नाम भी आता है। इसका 97.2cc BS6 इंजन 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 5 वैरिएंट और 10 कलर ऑप्शंस में यह बाइक आपके लिए उपलब्ध है। एक्स शोरूम कीमत 55,022 रुपए से शुरू होती है और 67,178 तक जाती है। यह बाइक 65KMPL का माइलेज देती है।

45
होंडा लिवो (Honda Livo)

सस्ती और जबरदस्त माइलेज वाली बाइक में होंडा लिवो का नाम भी आता है। इस बाइक का इंजन 109.51cc BS6 है। इंजन 8.67bhp की पावर और 9.30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह दो वैरिएंट और 4 कलर ऑप्शंस में आती है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक भी मिलता है। 9 लीटर के फ्यूल टैंक में आने वाली इस बाइक को आप 75,659 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह 60kmpl का माइलेज देती है।

55
बजाज सीटी 110 (Bajaj CT110X)

इस सेगमेंट में बजाज सीटी 110 का नाम भी आता है। तीन कलर ऑप्शन मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट में इस बाइक को आप खरीद सकते हैं। यह सिंगल वैरिएंट में आती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 115.45cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसे जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है। इस बाइक को आप 59,104 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Photos : स्टाइल और पावर की कॉम्बो हैं ये 6 मोटरसाइकिल, कीमत इतनी कि आ जाए Tata Tiago EV जैसी कार

पावरफुल इंजन और गजब की रफ्तार..बेहद जानदार है Royal Enfield की अपकमिंग बाइक, 5 खूबियां बना लेगी फैन

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos