Photos : स्टाइल और पावर की कॉम्बो हैं ये 6 मोटरसाइकिल, कीमत इतनी कि आ जाए Tata Tiago EV जैसी कार

ऑटो डेस्क : इन दिनों एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल मार्केट में उपलब्ध हैं। यूथ की पसंद को देखते हुए कंपनियां अब बाइक्स बना रही हैं। आज आपको 6 ऐसी मोटरसाइकिलों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत में आप Tata Tiago EV जैसी कार खरीद सकते हैं..

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 26, 2023 12:15 PM IST

16
Ducati Scrambler Icon

इस बाइक की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 9.39 लाख रुपए है। अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ आने वाली डुकाटी स्क्रैंबलर आइकन सबसे पावरफुल बाइक्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल में एक 803cc एल-ट्विन, एयर-कूल्ड टू-वाल्व इंजन मिलता है, जो 73hp की पावर और और 66.2 Nm का टार्क जनरेट करता है।

26
Morini X-Cape 650X

यह एक एडवेंचर टूरर बाइक है। 650cc लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ यह बाइक आती है। इंजन 59hp पावर और 54Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 7.30 लाख रुपए से शुरू होती है।

36
Triumph Speed Twin 900

भारतीय बाजार में इस बाइक की भी खूब डिमांड है। इसमें 900cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन है, जो 63hp की पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस मोटरसाइकिल को आप 8.49 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।

46
Suzuki V-Strom 650XT

जबरदस्त एडवेंचर बाइक है, 650cc लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आ रही है। यह 69hp की पावर और 62Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 8.85 लाख रुपए है।

56
Triumph Tiger Sport 660

इस मोटरसाइकिल की कीमत 8.95 लाख रुपए है। इसमें एक 660cc लिक्विड-कूल्ड, 12-वाल्व, DOHC, इनलाइन तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 79hp की पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करता है।

66
Honda CBR650R

इस लिस्ट में आखिरी बाइक Honda CBR650R है। इसमें LED लाइटिंग और स्पोर्टी ग्राफिक्स देखने को मिलता है। इसके साथ ही 648.72cc एयर-कूल्ड, फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 9.35 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

इसे भी पढ़ें

पावरफुल इंजन और गजब की रफ्तार..बेहद जानदार है Royal Enfield की अपकमिंग बाइक, 5 खूबियां बना लेगी फैन

आ गई सस्ती और धांसू एडवेंचर बाइक...रॉयल एनफील्ड, BMW और सुजुकी को सीधी टक्कर, 'जलवा' तस्वीरों में देखें

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos