- Home
- Auto
- Bikes
- आ गई सस्ती और धांसू एडवेंचर बाइक...रॉयल एनफील्ड, BMW और सुजुकी को सीधी टक्कर, 'जलवा' तस्वीरों में देखें
आ गई सस्ती और धांसू एडवेंचर बाइक...रॉयल एनफील्ड, BMW और सुजुकी को सीधी टक्कर, 'जलवा' तस्वीरों में देखें
- FB
- TW
- Linkdin
स्टैंडर्ड 390 एडवेंचर से भी कम कीमत पर कंपनी ने KTM 390 Adventure X लॉन्च किया है। इस बाइक की ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिल की कीमत सिर्फ 2.89 लाख रुपए है। स्टैंडर्ड वेरिएंट से भी यह 58 हजार रुपए सस्ती आ रही है।
कंपनी ने भले ही इस बाइक के दाम कम रखे हैं, लेकिन कुछ फीचर्स भी कम किए हैं। इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। एडवेंचर एक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और कॉर्नरिंग एबीएस समेत कई इलेक्ट्रिक फीचर इस बाइक से हटा दिए हैं।
एडवेंचर एक्स में टीएफटी पैनल की बजाय कंपनी ने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एलसीडी डिस्प्ले में बदल दिया है। इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ड्राइव इंफोर्मेशन जैसे फीचर्स भी नहीं है। कुछ किट में बदलाव जरूर नजर आ रहे हैं।
इस मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस में कंपनी ने बदलाव नहीं किया है। काफी कम कीमत पर आई यह एडवेंचर बाइक लंबे समय से चर्चा में थी। काफी समय से इस सेगमेंट में नई बाइक आई नहीं थी।
2023 KTM Adventure X के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर 373.2 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है। यह फ्यूल इंजक्शिन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड DOHC इंजन है, जो 43 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लीपर क्लच दिया गया है। इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर भी कंपनी दे रही है।
इसे भी पढ़ें
Kawasaki Ninja 300 को टक्कर देगी Yamaha की नई बाइक, धूम मचाने को है तैयार, कीमत सिर्फ इतनी