
ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी से खरीद लें क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए FAME II स्कीम में केंद्र सरकार ने अब बदलाव कर दिए हैं। 1 जून से ये बदलाव लागू हो जाएंगे। नए बदलाव में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदने पर जो 40 परसेंट की सब्सिडी मिलती थी, वो घटकर 15 परसेंट हो गई है। वहीं, kWh बैटरी पर मिलने वाली 15 हजार सब्सिडी अब 10 हजार हो गई है।
कितने महंगे हो जाएंगे E-Scooter
इसका मतलब, अगर किसी ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइज 1 लाख रुपए है तो अभी 40 हजार रुपए सब्सिडी मिलती है। तब इस स्कूटर के लिए आपको 60 हजार रुपए चुकाने होते हैं। उसके ऊपर इंश्योरेंस और आरटीओ चार्जेस भी देने होते हैं। लेकिन 1 जून से 1 लाख के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40 हजार की जगह 15 हजार रुपए ही छूट मिलेगी। मतलब आपको गाड़ी के लिए 75 हजार रुपए और इंश्योरेंस और आरटीओ चार्जेस देना पड़ेगा।
क्या सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लागू होगा यह नियम
नया नियम सिर्फ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर लागू होगा। ई-कार पर पहले जैसी ही सब्सिडी मिलती रहेगी। इसलिए अगर आप सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो 31 मई तक खरीद दें। इसके बाद कई हजार तक दाम बढ़ जाएंगे।
क्या है FAME II स्कीम
FAME II स्कीम यानी फास्टर ए़डॉप्शन एंड मैनुफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल...इसकी शुरुआत साल 2019 में केंद्र सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैनुफ्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था। तब 10 हजार करोड़ सब्सिडी का ऐलान किया गया था। सरकार देश में ई व्हीकल्स की डिमांड बढ़ाना चाहती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2022 के मुकाबले अप्रैल 2023 में ई-व्हीकल्स की सेल में 21 प्रतिशत की गिरावट हुई है। बावजूद इसके इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर्स की डिमांड लगातार बनी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें
अब बार-बार चार्ज करने की झंझट से छुटकारा, होंडा लाया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसके आगे सब फेल!
Photos : फुल फीचर्स से लैस हैं 5 स्कूटर, इंडिया में सबसे ज्यादा डिमांड, दाम भी 1 लाख से कम
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi