बाइक का माइलेज बिगाड़ देता है यह बटन, कर लें ठीक वरना... तुरंत पेट्रोल सोख लेगा इंजन

Published : May 22, 2023, 02:55 PM IST
Bike Mileage Tips

सार

बाइक में ऐसा लीवर होता है, जिसे अगर घुमा दिया जाए तो बाइक की माइलेज कम हो जाती है। ठंड में इंजन को स्टार्ट करने के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है। हालांकि, इसका सही इस्तेमाल बहुत से लोग नहीं जानते हैं।

ऑटो डेस्क : भारत में बाइक चलाना लोग ज्यादा पसंद करते हैं। लंबे समय से लोग मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स से लैस बाइक मार्केट में आ गी हैं। इस वजह से इनका रखरखाव भी काफी आसान हो गया है। हालांकि बहुत से घरों में आज भी पुरानी बाइक ही इस्तेमाल हो रही हैं। कई बार लोगों की यह भी शिकायत होती है कि उनकी बाइक ज्यादा तेल पी रही है और पावर भी अच्छा नहीं मिल रहा है। बहुत कम लोगों को पता होता है कि बाइक में ऐसा लीवर होता है, जिसे अगर घुमा दिया जाए तो बाइक की माइलेज कम हो जाती है। यह लीवर बाइक का चोक होता है, जिसे आप अक्सर यूज करते हैं। ठंड में इंजन को स्टार्ट करने के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है। हालांकि, इसका सही इस्तेमाल बहुत से लोग नहीं जानते हैं। आइए जानते हैं चोक का इस्तेमाल कैसे होता है?

कार्बोरेटर वाली बाइक्स

आजकल जो एडवांस बाइक आ रही हैं, उनमें फ्यूल को इंजन में पंप करने के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम कंपनियां दे रही हैं। फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम ज्यादा एडवांस होने से फ्यूल की बचत होती है। पुरानी बाइक्स में कार्बोरेटर सिस्टम मिलता था, जो पेट्रोल और एयर को मिलाकर इंजन तक भेजता था। कार्बोरेटर वाली मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने में ज्यादा समस्याएं आती थी। हालांकि चोक के इस्तेमाल से इंजन आसानी से स्टार्ट हो जाता है था।

कभी ऑन न छोड़ें बाइक का चोक

इस तरह कई बार चोक की नॉब ऑन कर लोग उसे ऑफ करना भूल जाते थे और बाइक ज्यादा पेट्रोल पीने लगती थी। ऐसा इसलिए होता था, क्योंकिस चोक का काम बाइक न स्टार्ट होने पर इंजन तक ज्यादा फ्यूल भेजकर इग्निशन को स्टार्ट करता था। चोक का बटन जैसे ही दबाया जाता है, कार्बोरेटर में एयर की सप्लाई बंद हो जाती और इंजन में ज्यादा पेट्रोल जाने लगता है। इससे इंजन को इग्निशन के लिए अच्छी मात्रा में फ्यूल मिल जाता है और वह स्टार्ट हो जाती है। लेकिन चोक का काम खत्म होने के बाद उसे तुरंत बंद भी कर देना चाहिए। नहीं तो इंजन में ज्यादा फ्यूल जाता रहता है और बाइक का माइलेज कम हो जाता है।

बाइक में चोक कहां पाया जाता है

कई पुरानी बाइक्स के हैंडल बार में चोक होता है। वहीं, कुछ बाइक्स में फ्यूल टैंक के नीचे इसे दिया गया है। चोक एक लीवर की तरह होता है, जिसे ऑन-ऑफ कर आप बंद बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

344KM की रेंज, कीमत 3 लाख...बेजोड़ है कबीरा मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक बाइक

 

हो जाएं तैयार... Hero ला रही दमदार इंजन और माइलेज वाली बाइक, अलग होगा राइडिंग का मजा

 

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह