डुअल चैनल एबीएस इस बाइक फिसलने से बचाएगा। आप चाहें तो इस बाइक में एबीएस को मैनुअली भी ऑपरेट कर सकते हैं। इसका फायदा रॉ ऑफ रोडिंग के दौरान होगा। इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स मिल रहे हैं।
ऑटो डेस्क : हीरो आज भी देश की धड़कन में बसती है। यूथ को इसकी मोटरसाइकिलें खास पसंद आती हैं। अपने बाइक पोर्टफोलियो को अपडेट करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प एक जबरदस्त बाइक लेकर आ रही है। इसके ऑफ रोडिंग का मजा अलग ही होगा। यह बाइक जल्द ही लॉन्च हो सकती है। यह मोटरसाइकिल हार्ले, टाइम्फ और रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक को टक्कर देगी। इस बाइक का नाम Hero Xpulse 200 4v है। ऑफ रोडर्स के लिए इसे खास तरह से डिजाइन किया गया है। यह जबरदस्त फीचर्स से लोडेड है।
बदल गया हीरो की मोटरसाइकिल का लुक
इस मोटरसाइकिल का लुक काफी बदल गया है। अब यह ट्रेंडी और यूथफुल दिख रहा है। इसे डुअल चैनल एबीएस और नया ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी देने वाली है। इसमें कई बड़े अपडेट्स किए गए हैं।
तीन राइडिंग मोड्स, जबरदस्त रफ्तार
Hero Xpulse 200 4v में एलईडी हेडलैंप्स कंपनी ने दिए हैं। रात में भी इसे चलाने से किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आए, इसको लेकर कंपनी ने विजिबिलिटी को बेहतर किया है। इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स मिल रहे हैं। रोड, ऑफ रोड और रैली मोड में यह बाइक आएगी। डुअल चैनल एबीएस इस बाइक फिसलने से बचाएगा। आप चाहें तो इस बाइक में एबीएस को मैनुअली भी ऑपरेट कर सकते हैं। इसका फायदा रॉ ऑफ रोडिंग के दौरान होगा।
पावरफुल इंजन, माइलेज भी शानदार
Xpulse 200 4V 199.6 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आएगी। इसका इंजन 19.1 बीएचपी पावर और 17.35 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा। मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन और बीएस 6 स्टेज 2 के सभी नॉर्म्स को यह मोटरसाइकिल पूरा करेगी। मोटरसाइकिल का माइलेज काफी शानदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रति लीटर 50 किमी यह बाइक जाएगी।
Xpulse 200 4V की प्राइस
Xpulse 200 4V कितने में आएगी, इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 1.40 से 1.50 लाख रुपए तक हो सकती है। मौजूद एक्सपल्स के मॉडल की कीमत 1 लाख 38 हजार 766 रुपए है।
इसे भी पढ़ें
कम है हाइट तो आपके लिए आ रही धांसू बाइक...कभी यूथ की फेवरेट थी, अब नए लुक में कर रही वापसी
आ रही देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 1KM चलने का खर्च सिर्फ 25 पैसे, Flipkart पर बुकिंग