दिल्ली वालों खुश हो जाओ ! शहर में फिर से दौड़ेगी ओला-रैपिडो बाइक टैक्सी लेकिन शर्तें लागू

इसी साल फरवरी 2023 में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से बाइक टैक्सी को बैन कर दिया गया था। इसका सबसे ज्यादा नुकसान ओला, रैपिडो और उबर टैक्सी एग्रीगेटर्स को हुआ था।

ऑटो डेस्क : दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने ओला-रैपिडो बाइक टैक्सी (Ola-Rapido Bike Taxi ) को हरी झंडी दिखा दी है। अब शहर की सड़कों पर एक बार फिर से बाइक टैक्सी दौड़ती दिखाई देगी। बता दें कि इसी साल फरवरी में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से बाइक टैक्सी को बैन कर दिया गया था। इसका सबसे ज्यादा नुकसान ओला, रैपिडो और उबर टैक्सी एग्रीगेटर्स को हुआ था। अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नई मोटर व्हीकल एग्रीगेटर स्कीम 2023 में कुछ शर्तों के साथ इसे ग्रीन सिग्नल दे दी है।

कब तक लागू होगा नया नियम

Latest Videos

बता दें कि इस नई स्कीम से दिल्ली में टैक्सी की सर्विस देने वाले टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक होने चाहिए। ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया गया है कि दिल्ली की ईवी पॉलिसी 2020 में इस नियम को शामिल किया गया है। इसमें डिलीवरी सर्विसेज प्रोवाइडर्स को भी रखा गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल को यह ड्राफ्ट भेज दिया गया है, उनकी मुहर लगने के बाद इसे पब्लिक फीडबैक के लिए भी सरकार रखेगी। इसके बाद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इसे लागू कर देगी।

मोटर व्हीकल एग्रीगेटर स्कीम 2023 क्या है

दिल्ली में मोटर व्हीकल एग्रीगेटर स्कीम 2023 उन लोगों और संस्थाओं पर लागू होगा जो ऑनबोर्ड और गाड़ियों की फ्लीट को मैनेज करते हैं। इसका इस्तेमाल बिजनेस के तौर पर करते हैं। इस स्कीम से पैसेंजर्स की सेफ्टी का ख्याल रखा गया है। इसे ईवी ट्रांजिशन को भी ध्यान में रखकर सरकार ने तैयार किया है। एग्रीगेटर्स के लिए यह भी तय किया गया है कि सभी गाड़ियों में पैनिक बटन, इमरजेंसी के लिए 112 (दिल्ली पुलिस का नंबर) होना अनिवार्य रहेगा। सर्विस प्रोवाइड के लिए व्हीकल फिटनेस, प्रदूषण कंट्रोल और परमिट की वैलिडिटी भी प्रावधान है।

ये शर्तें भी लागू

इस पालिसी के लागू होने के चार साल बाद सभी टू एंड थ्री ह्वीलर्स का इलेक्ट्रीफाई होना आवश्यक होगा। पांच साल बाद सभी नए कमर्शियल गाड़ियां इलेक्ट्रीफाई होंगी। इतना ही नहीं एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स को भी 1 अप्रैल 2030 तक इलेक्ट्रीफाई होना अनिवार्य रहेगा।

इसे भी पढ़ें

आ रही देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 1KM चलने का खर्च सिर्फ 25 पैसे, Flipkart पर बुकिंग

 

भर-भरकर माइलेज देती हैं 5 Bikes...हर किसी की फेवरेट, कीमत बस 55,000 से शुरू

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल