कम है हाइट तो आपके लिए आ रही धांसू बाइक...कभी यूथ की फेवरेट थी, अब नए लुक में कर रही वापसी

कभी यूथ की फेवरेट रही Bajaj Avenger 220 Street नए लुक में दोबारा से वापसी को तैयार है। कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में इसे दोबारा से लॉन्च करेगी। पहले से इस बाइक में काफी कुछ बदल गया है।

ऑटो डेस्क : कभी यूथ की पहली पसंद रही बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट (Bajaj Avenger 220 Street) नए लुक के साथ भारतीय मार्केट में वापसी करने जा रही है। अगर यह बाइक आपकी भी फेवरेट रही है तो आप दोबारा से इसकी सवारी कर सकते हैं। इस बाइक में एवेंजर 220 क्रूज की तरह की इंजन का इस्तेमाल कंपनी कर सकती है। इसकी डिजाइन भी क्रूजर बाइक की तरह ही हो सकती है। आइए जानते हैं नए अवतार में कितनी खास होगी ये बाइक...

Bajaj Avenger 220 Street Design

Latest Videos

एवेंजर 220 स्ट्रीट जल्दी ही भारतीय मार्केट में दोबारा से लॉन्च की जाएगी। इसका डिजाइन पहले से भी ज्यादा इस्टाइलिश होने वाला है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप, टेललाइट, हैंडलबार, साइड मिरर, अलॉय और सीटें दिखेंगी।

Bajaj Avenger 220 Street Hight and Weight

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिमी और सैडर हाइट 737 मिमी की हो सकती है। मतलब अगर आपकी हाइट छोटी है तो आपके लिए यह बाइक जबरदस्त हो सकती है। क्योंकि छोटी हाइट वालों के लिए इसे चलाना और भी आसान हो जाएगा। इस बाइक का कर्ब वेट एवेंजर 220 क्रूज के बराबर 163 किलोग्राम का होगा।

Bajaj Avenger 220 Street Engine

बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट में काफी पावरफुल इंजन कंपनी लगा रही है। पहले की तरह ही इस बाइक में 220-सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड मिल मिलता है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 18.76 बीएचपी और 7000 आरपीएम पर 17.55 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

Bajaj Avenger 220 Street Price

अगर आप इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं और इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,42,029 रुपए होगी। मतलब सस्ते में आप शानदार बाइक घर ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आ रही देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 1KM चलने का खर्च सिर्फ 25 पैसे, Flipkart पर बुकिंग

 

भर-भरकर माइलेज देती हैं 5 Bikes...हर किसी की फेवरेट, कीमत बस 55,000 से शुरू

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान