Matter Electric Bike :आ रही देश की पहली गियर वाली E-Bike, 1KM चलने का खर्च सिर्फ 25 पैसे, Flipkart पर बुकिंग

देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक कई खूबियों से लैस होगी। भारत के 25 शहरों में इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी आप इस बाइक को बुक कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क : भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने जा रही है। अहमदाबाद की स्टार्टअप कंपनी Matter अपनी इस बाइक की बुकिंग शुरू करने जा रही है। इस बाइक का नाम Matter Aera है। 17 मई यानी आज से इसकी बुकिंग शुरू होने जा रही है। देश में 25 जगह यह बाइक उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह बाइक कई मायनो में खास है। कई खूबियों से इसे कंपनी ने लैस किया है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स...

Matter Aera कहां होगी बुकिंग

Latest Videos

इस इलेक्ट्रिक बाइक को देश के 25 शहरों में बुक कर सकते हैं। इसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। इसके साथ ही विशाखापट्टनम, लखनऊ, कानपुर, पटना, इंदौर, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मैसूर, विजयवाड़ा, मदुरै, ठाणे, कोयम्बटूर, पुणे, रायगढ़, नासिक, नागपुर, गांधीनगर, जयपुर, लखनऊ, पटना और गुवाहाटी में भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक क्यों है खास

यह पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस ट्रिम ऑप्शन में यह बाइक आएगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का 6000 प्लस वैरिएंट फुल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज दे सकती है। वहीं, दूसरे ट्रिम्स से सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

25 पैसे में प्रति किलोमीटर चलती है यह बाइक

Matter Aera को 4 स्पीड हाइपर शिफ्ट गियर से लैस किया गया है। सिर्फ 6 सेकंड में ही यह बाइक 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेती है। यह लिक्विड कूल्ड बैटरी के साथ आ रही है। इस बाइक को चलाने में प्रति किलोमीटर का खर्च सिर्फ 25 पैसा आता है। बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, नेविगेशन जैसे कई फीचर्स कस्टमर्स को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें

भर-भरकर माइलेज देती हैं 5 Bikes...हर किसी की फेवरेट, कीमत बस 55,000 से शुरू

 

Photos : स्टाइल और पावर की कॉम्बो हैं ये 6 मोटरसाइकिल, कीमत इतनी कि आ जाए Tata Tiago EV जैसी कार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल