KTM से लेकर Yamaha तक...मई में दिखेगा 4 धांसू बाइक का जलवा, जानिए आपके लिए कौन सी है खास

मई का महीना टू व्हीलर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर को बूम दे सकता है। इस महीने केटीएम से लेकर यामाहा तक अपनी जबरदस्त बाइक लेकर आ रही हैं। इसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च होने जा रहा है। स्पोर्टस और एडवेंचर बाइक भी हैं।

ऑटो डेस्क : मई का महीना ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए खास होने जा रहा है। इस महीने कई नई मोटरसाइकिल और स्कूटर मार्केट में दस्तक (Upcoming Bikes) देने जा रही हैं। इनमें वे बाइक भी हैं, जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। इन बाइक्स के आने से एक बार फिर मोटरसाइकिल की सेगमेंट के सेल का ग्राफ बढ़ सकता है। आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन सी बाइक आ रही है...

KTM 390 Adventure

Latest Videos

केटीएम 390 एडवेंचर के एंट्री लेवल वैरिएंट का इंतजार काफी लंबे समय से यूथ को है। हाल ही में इस बाइक का एक्स वैरिएंट लॉन्च हुआ है। इस बाइक को आप 2.80 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। मई में इसका एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील वैरिएंट आने वाला है। कहा जा रहा है कि यह एक लो हाइट बाइक हो सकती है।

Yamaha R3

इस महीने लॉन्च होने वाली दूसरी यामाहा की सुपर बाइक Yamaha R3 है। यह नई जनरेशन बाइक होगी। 321 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन वाली इस बाइक में 42 बीएचपी का पावर जनरेट होगा। मई में किस तारीख यह बाइक आएगी, इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 मई तक यह मार्केट में आ सकती है। इसी इंजन के साथ एमटी 03 भी मार्केट में आ सकती है।

Triumph Street Triple 765

ट्राइम्फ मोटर्स की स्ट्रीट ट्रिपल 765 टूरर बाइक इसी महीने आ सकती है। मार्च से ही इसकी बुकिंग चल रही है। इसे आप 50,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। इस बाइक का इंतजार भी लंबे समय से हो रहा है।

TVS iQube ST

टीवीएस की सबसे फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब का नया एसटी वैरिएंट भी इसी महीने आ सकता है। एक साल पहले ही इस स्कूटर को लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर में 4.56 किलोवाट का बैटरी पैक मिल रहा है। सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 145 किलोमीटर की होगी। वहीं, सिंपल एनजी वन का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 23 मई को मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Photos : स्टाइल और पावर की कॉम्बो हैं ये 6 मोटरसाइकिल, कीमत इतनी कि आ जाए Tata Tiago EV जैसी कार

 

पावरफुल इंजन और गजब की रफ्तार..बेहद जानदार है Royal Enfield की अपकमिंग बाइक, 5 खूबियां बना लेगी फैन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी