पावरफुल इंजन और गजब की रफ्तार..बेहद जानदार है Royal Enfield की अपकमिंग बाइक, 5 खूबियां बना लेगी फैन

रॉयल एनफील्ड अपनी बेहतरीन मोटरसाइकिल जल्द ही लॉन्च करने वाली है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को स्पॉट किया गया है। इसका लुक, इसकी खूबियां आपको अपना दीवाना बना सकती हैं। इसका मुकाबला हार्ले डेविडसन, ट्राइम्फ और BMW की एंट्री लेवल बाइक से है।

ऑटो डेस्क : पावरफुल इंजन और गजब की रफ्तार वाली बाइक रॉयल एन्फील्ड जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। 650 सीसी सेगमेंट में यह कंपनी की चौथी मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक का नाम Royal Enfield Shotgun 650 है। इससे पहले इस सेगमेंट में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटिरयो लॉन्च हो चुकी है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को स्पॉट किया गया है। इसे Harley Davidson और Triumph की एंट्री लेवल बाइक्स का कॉम्प्टिटर माना जा रहा है।

Royal Enfield Shotgun 650 का दमदार लुक

Latest Videos

शॉटगन 650 में रॉयल एनफील्ड ने डीआरएल के साथ एलईडी हैडलैंप्स दिए हैं। रेट्रो स्टाइल के लिए इसमें स्‍प्‍लिट सीट्स भी कंपनी ने दिए हैं। इस बाइक में रॉयल एन्फील्ड का सिग्नेचर ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल रहा है। यूनिट सेमी डिजिटल होने की बात भी कही जा रही है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में नेविगेशन

टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी इस मोटरसाइकिल में आ रही है। ये बाइक कब तक भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल के लास्ट में कंपनी इस बाइक को ला सकती है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का इंजन

इस बाइक में 648 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन कंपनी ने दिया है। इसमें पैरेलल ट्विन इंजन भी देखने को मिल रहा है। इसका इंजन इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी से ही कंपनी ने लिया है। कुछ हद तक इंजन को रिफाइन भी किया गया है। यह इंजन 48 पीएस का पावर जनरेट करेगा। यह कंपनी की पहली ऐसी बाइक होगी, जिसमें फ्रंट इंनवर्टेड फॉर्क सस्पेंशन यूनिट भी होगी। इसमें मटर शूटर एग्जॉस्ट भी मिल रहा है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की खूबियां

इस मोटरसाइकिल में अंडरस्लंग बार एंड मिरर है, जो रेट्रो स्टाइल को और भी खूबसूरत बनाते हैं। वाइड हैंडलबार और मिड सेट फुटपेग राइड को कंफर्टेबल बनाने का काम करते हैं। इस बाइक को थोड़ा डिफरेंट रखने के लिए सिंगल व्हील अलॉय का ऑप्शन भी मिलेगा। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक आएगी। इसकी कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है। कहा जा रहा है कि 3 से 3.5 लाख रुपए तक इसकी एक्स शोरूम कीमत हो सकती है।

इन मोटरसाइकिल की निकलेगी हवा

शॉटगन की सीधी टक्कर हार्ले डेविडसन, ट्राइम्फ और BMW की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल से होगी। इस बाइक की माइलेज भी अच्छी बताई जा रही है। इन तीनों बाइक्स की कीमत शॉटगन 650 से ज्यादा है, जिसका सीधा फायदा इसे मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

Photos : यूथ को पसंद है 125 सीसी में आने वाली 5 सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, कीमत 1 लाख से कम

 

Kawasaki Ninja 300 को टक्कर देगी Yamaha की नई बाइक, धूम मचाने को है तैयार, कीमत सिर्फ इतनी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल