Kawasaki Ninja 300 को टक्कर देगी Yamaha की नई बाइक, धूम मचाने को है तैयार, कीमत सिर्फ इतनी

Published : Apr 14, 2023, 06:50 PM IST
Yamaha R3

सार

यामाहा की नई बाइक Yamaha R3 की बुकिंग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। 5,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इस बाइक को अपना बना सकते हैं। बाइक कई जबरदस्त खूबियों से लैस है। जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी।

ऑटो डेस्क : अट्रैक्टिव लुक और पावरफुल इंजन वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए। आपके लिए यमाहा की नई बाइक Yamaha R3 आ रही है। इस बाइक की अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि यह बाइक कब तक आएगी, इसकी घोषणा नहीं की गई है। 5,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इस बाइक को आप बुक कर सकते हैं। उम्मीद है कि इसकी डिलीवरी जुलाई आखिरी या अगस्त की शुरुआत में हो सकती है। तो अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रूकना आपको अच्छी बाइक दिला सकता है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियां...

Yamaha R3 का इंजन

नई यामाहा R3 में कंपनी ने 321cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। इसका इंजन 10,750rpm पर 42bhp की पॉवर और 9,000rpm पर 29.5Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी कंपनी देगी। इसकी सीट 780mm ऊंची, ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm और व्हीलबेस 1380mm का है। बाइक के वजन की बात करें तो यह 169 किलोग्राम है। इसके फ्यूल टैंक की कैपसिटी 14 लीटर है।

Yamaha R3 का ब्रेक

यामाहा की नई बाइक में फ्रंट एक्सल पर अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर एक्सल पर मोनोशॉक सस्पेंशन कंपनी दे रही है। आगे की तरफ 110-70-R17 और पीछे की ओर 140-70-R7 का टायर मिल रहा है। ब्रेक के लिए इस नई बाइक में 298mm का फ्रंट और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक कंपनी देगी। मतलब इस बाइक का ब्रेस और सस्पेंशन कमाल का है।

इन बाइक्स से सीधी टक्कर

बता दें कि मार्केट में आने के बाद Yamaha R3 की सीधी टक्कर कावासाकी निंजा 300, निंजा 400 और केटीएम आरसी 390 जैसी जबरदस्त और पावरफुल बाइख से होगा। बता दें कि कावासकी निंजा 300 में 296सीसी का इंजन कंपनी दे रही है।

इसे भी पढ़ें

एडवेंचर लुक, एडवांस फीचर्स, पावरफुल इंजन...तस्वीरों में 5 धांसू और सस्ती मोटरसाइकिल

 

अट्रैक्टिव लुक, पावरफुल इंजन...धूम मचाने आ रही है Mahindra की धांसू बाइक

 

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह