Benelli Imperiale के छक्के छुड़ाने आ रहीं Royal Enfield की 3 पावरफुल Bikes, स्पोर्टी लुक, बेहद स्टाइलिश

रॉयल एनफील्ड की इन तीनों बाइक्स का मुकाबला बेनेली इम्पीरियल 400, जावा पेराक, येज्दी स्क्रैंबलर और टीवीएस रोनिन के साथ होगा। जल्द ही इन तीनों बाइक को मार्केट में कंपनी उतार सकती है।

 

ऑटो डेस्क : अपनी दमदार लुक और धांसू फीचर्स को लेकर हर किसी के दिल पर राज करने वाली दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की तीन दमदार बाइक आने वाली है। इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने मीटियोर 650 लॉन्च किया और अब 2024 में पहली इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक01 भी लाने वाली है। कंपनी के पोर्टफोलियों पर नजर डालें तो अभी तीन और बाइक लाइनअप हैं। आइए जानते हैं रॉयल इनफिल्इसके अलावा कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तीन और बाइक्स को लाने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं इनके बारें में...

Royal Enfield Scrambler 650

Latest Videos

इसका लुक इंटरसेप्टर 650 की तरह है। इसके कुछ फीचर्स हिमालयन 450 की तरह ही हैं। गोल हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर, टेललाइट, टर्न इंडिकेटर्स टीयर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक इसे स्पोर्टी लुक दिखाई देगा। इस बाइक में 648cc, एयर-ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है। इंजन 47.6PS की पावर जेनरेट कर सकेगा। यह बाइक 2024 में आ सकती है। इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

Royal Enfield Shotgun 650

इसी कैटेगरी की दूसरी बाइक है Royal Enfield Shotgun 650 इस बाइक का लुक कमाल का है। इसमें टियरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग जैसे जबरदस्त फीचर्स कंपनी दे सकती है। 648cc पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ यह बाइक लॉन्च हो सकती है। जो 47hp की पावर और 52Nm का हाइएस्ट टॉर्क जेनरेट करेगी। राइडर की सेफ्टी को देखते हुए इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक कंपनी दे सकती है। इस बाइक की कीमत 4.5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

Royal Enfield Continental GT

रॉयल इनफील्ड की तीसरी बाइक मॉडल GT-R 650 पर बेस्ड होगी। इसमें सेमी-डिजिटल ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलर ग्रैब रेल, फोर्क गेटर्स और हैडलाइट में स्क्वायर आकर के एलईडी टेललैम्प्स मिल सकते हैं। राइडर की सेफ्टी और बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए डुअल-चैनल एबीएस के साथ अगले और पिछले पहियों पर डिस्क ब्रेक भी नजर आ सकते हैं। इस बाइक में 648cc का इंजन होगा। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

एडवेंचर लुक, एडवांस फीचर्स, पावरफुल इंजन...तस्वीरों में 5 धांसू और सस्ती मोटरसाइकिल

 

भौकाल जमा देगी BMW की यह बाइक ! स्टाइल में नंबर वन, फीचर्स और माइलेज का कोई मुकाबला नहीं, देखें Photos

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान