कुछ समय पहले ही फुजियामा ने राजस्थान के जयपुर में अपना नया डीलरशिप शुरू किया है। यहां कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश कर रही है। डीलरशिप पर स्कूटर की बुकिंग और टेस्ट राइड जैसी सुविधाएं भी मिल रही है।
ऑटो डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए नई-नई कंपनियां इस सेक्टर में एंट्री ले रही हैं। हाल ही में जापान की इलेक्ट्रिक स्कूटी निर्माता फुजियामा (Fujiyama) ने इंडिया में एक साथ पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर (Fujiyama Electric Scooter ) लेकर आई है। ये सभी स्कूटर्स हाई और लो स्पीड कैटेगरी में पेश की गई हैं। लो-स्पीड मॉडल में आपके पास चार ई-स्कूटर खरीदने का ऑप्शन है। जिसमें स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर शामिल हैं। वहीं, हाई स्पीड रेंज में एक मॉडल ओजोन है। अगर आप इन स्कूटर्स को खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इनकी खूबियां...
Fujiyama Electric Scooter की प्राइस
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत काफी किफायती रखी है। दिल्ली में इन स्कूटर्स की एक्स-शो-रूम कीमत 49,499 रुपए से शुरू हो रही है और 99,999 रुपए तक आ रही है। मतलब 50 हजार के अंदर तक आप ई-स्कूटर घर ला सकते हैं।
Fujiyama Electric Scooter की रेंज
कंपनी ने इन स्कूटर्स को लेकर बताया है कि इनमें पॉवर एफिसिएंट इलेक्ट्रिक मोटर और हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। सिर्फ 2-3 यूनिट बिजली की खपत में ही इन्हें चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इन स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करके 140 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय की जा सकती है। कंपनी की माने तो उसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ऐसे मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। फुजियामा पहली तीन सर्विस मुफ्त भी दे रही है। इसके बाद अगर आप सर्विस करवाते हैं तो इसका खर्च 249 रुपए आएगा।
ई-बाइक भी लाएगी फुजियामा
कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि जल्द ही कंपनी अपनी दो ई-बाइक भी लॉन्च करेगी। इनमें से एक क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसकी रेंज 160 किमी हो सकती है। 70,000 रुपए तक इसकी कीमत होगी। दूसरी मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख रुपए तक होगी। आने वाले कुछ महीनों में ई-लोडर और कमर्शियल 3-व्हीलर भी लॉन्च कर सकती है।
इसे भी पढ़ें
PHOTOS : कार जैसी सेफ्टी-की, E-20 फ्यूल पर चलेगा, जानें कितना स्मार्ट है Honda का H-Smart स्कूटर