खरीदें स्कूटर, जाएं थाईलैंड : इस Electric Scooter को खरीदते ही हो जाएगी मौज, Thailand जाने का मौका, 5,000 तक कैशबैक भी

Published : Mar 14, 2023, 11:13 AM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 11:19 AM IST
Okaya EV Offer

सार

ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 6 कलर ऑप्शन के साथ आ रहे हैं। मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक व्हाइट में ई-स्कूटर खरीद सकते हैं। देश में 550 से ज्यादा ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट्स पर इनकी बिक्री होती है।

ऑटो डेस्क : इस वक्त अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी मौज ही मौज हो जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कमाल का ऑफर लाया है। अगर इस वक्त आप ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो आपको 5,000 रुपए तक कैशबैक समेत कई ऑफर्स का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। सबसे गजब का ऑफर तो यह है कि कुछ चुनिंदा कस्टमर्स को थाईलैंड (Thailand) का ट्रिप भी दिया जाएगा। मतलब आप तीन रात और चार दिन तक थाईलैंड घूम पाएंगे। कंपनी का कार्निवल ऑफर ब्रांड के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहा है। 31 मार्च, 2023 तक इसका फायदा उठा सकते हैं।

थाईलैंड की ट्रिप कैसे पा सकते हैं

आप देश में ओकाया के किसी भी डीलर के पास से ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर कार्निवाल में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। जब आप स्कूटर खरीद लेंगे, तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक मिलेगी। इस लिंक पर जाकर हर जानकारी उपलब्ध करनी होगी। इसके बाद उन्हें एक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड को स्क्रैच करने के बाद जीता हुआ इनाम मिलेगा। तो बिना देर किए आप इस महीने के आखिरी-आखिरी तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

ओकाया के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की धूम

बता दें कि देशभर में ओकाया ईवी लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है। Faast F4, Faast F3, Faast F2F, ClassIQ+, Freedum और Faast F2B जैसे मॉडल इसकी पोर्टफोलियों में जबरदस्त हैं। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 6 कलर ऑप्शन के साथ आते हैं। मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट में आप ई-स्कूटर खरीद सकते हैं। देश भर में 550 से ज्यादा ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट्स पर इन स्कूटर्स की बिक्री होती है।

इसे भी पढ़ें

फ्यूचरिस्टिक फीचर्स से लैस है यह ई-स्कूटर, 120KM रेंज, सिर्फ 1600 रुपए में लाएं घर

 

ओला, एथर, बजाज और हीरो से मुकाबला करने आ गया यामाहा का नया स्कूटर, लुक, इंजन, फीचर्स में कर देगा सबकी छुट्टी !

 

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?