फ्यूचरिस्टिक फीचर्स से लैस है यह ई-स्कूटर, 120KM रेंज, सिर्फ 1600 रुपए में लाएं घर
- FB
- TW
- Linkdin
पावरफुल बैटरी पैक
जेलियो की यह ई-स्कूटर दो अलग-अलग वैरिएंट्स में आ रहा है। ईवा का पहला वैरिएंट 28 एएच 48 वॉल्ट की बैटरी पैक के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 60 वॉट के बैटरी पैक के साथ कंपनी ला रही है।
जबरदस्त रेंज
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ईवा ई स्कूटर 120 किमी तक जाएगी। इसकी मिनिमम रेंज ही 60 किलोमीटर की है। एक बार फुल चार्ज करने पर इस स्कूटर को 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है।
धांसू फीचर्स से लैस
कंपनी ने इस ई-स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक खूबियों से लैस किया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, एलईडी डीआरएल, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, फ्रंट सोटोरेज, रिवर्स पार्किंग मोड जैसे धांसू फीचर्स मिल रहे हैं।
कीमत बेहद किफायती
जेलियो ईवा की कीमत काफी किफायती है। इस ई स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 54 हजार रुपए है। आप सिर्फ 1,600 रुपए के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. आप चाहें तो ऑनरोड प्राइस पर फाइनेंस भी करवा सकते हैं। कंपनी के साथ बैंकों या एनबीएफसी से आसान किस्त के साथ इसे फाइनेंस करवा सकते हैं।
ओला-एथर को टक्कर
ईवा को भारतीय मार्केट में आने के साथ कहा जा रहा है कि इसका मुकाबला होंडा, बजाज, ओला और एथर जैसी कंपनियों के ई-स्कूटर से होगा। जहां इन कंपनियों के स्कूटर की कीमत काफी ज्यादा है, वहीं ईवा काफी सस्ते में मिल रही है।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ 2,999 रुपये दें, घर लाएं 100KM की रेंज वाला Electric Scooter, फुल पैसा होगा वसूल
Essel Energy की इस E-Bike के आगे सब फेल ! सिर्फ 80 रुपए खर्च कर मिलती है 800KM की रेंज, रिमोट से कर सकते हैं ऑन-ऑफ