सार

इस ई-बाइक के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं। 16 एएच बैटरी पैक वाले की कीमत 43,500 रुपए है और 13 एएच बैटरी पैक वाला स्कूटर 41,500 रुपए में आ रहा है। इस ई-बाइक को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है।

ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान है तो देसी कंपनी एस्सल एनर्जी की शानदार ई-बाइक तैयार हो गई है। इस ई-बाइक का नाम गेट 1 (Essel Energy Get1) है। कंपनी ने इसे साइकिल की कैटेगरी में रखा है। यही कारण है कि इस बाइक को खरीदने के लिए न तो रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत पड़ेगी और ना ही लाइसेंस लेने की। वर्तमान में इस ई-बाइक के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं। एक 16 एएच बैटरी पैक के साथ आ रही है, जिसकी कीमत 43,500 रुपए है। दूसरी 13 एएच बैटरी पैक के साथ आ रही है और इसकी कीमत 41,500 रुपए कंपनी ने रखा है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस बाइक को 50 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं।

80 रुपए खर्च कर 800KM जाइए

एस्सल कंपनी का दावा है कि इस बाइक को चार्ज करने का खर्च भी बेहद ही मामूली है। कंपनी का कहना है कि अगर आप 80 रुपए के बाराबर इलेक्ट्रिसिटी चार्जिंग में कंज्यूम कराते हैं तो इस ई बाइक 800KM तक दौड़ा सकते हैं। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, गेट 1 ई-बाइक की रनिंग कॉस्ट सिर्फ 10 पैसे प्रति किमी है। इसका मतलब एक रुपए खर्च कर आप इस बाइक को 10 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस हिसाब से 80 रुपए खर्च करके ई-बाइक को 800 किलोमीटर की रेंज पा सकते हैं। हालांकि एक्चुअल रनिंग कंडीशंस में यह अलग-अलग भी हो सकती है।

दमदार फीचर्स से लैस है ये ई-बाइक

इस ई-बाइक को कंपनी ने स्मार्ट तरीके से बनाया है। इसे आप रिमोट की मदद से ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इसमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलाइट, टेल इंडीकेटर्स, स्टोरेज स्पेस और फ्रंट बास्केट जैसे फीचर्स का यूज किया गया है। इस बाइक को चार्ज करने में 5 से 6 घंटे का वक्त लगता है। इसे आप किसी भी घरेलू सॉकेट से आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस ई-बाइक में एक डिस्‍प्ले भी कंपनी ने दिया है। जिससी मदद से इसके रेंज और अन्य जानकारियां मिलती हैं।

इसे भी पढ़ें

माइलेज में दम, फीचर्स भी कहां कम..कहीं नहीं देखा होगा इतना अट्रैक्टिव और यूनिक स्कूटर, देखें Photos

 

ओला, एथर, बजाज और हीरो से मुकाबला करने आ गया यामाहा का नया स्कूटर, लुक, इंजन, फीचर्स में कर देगा सबकी छुट्टी !