सार
यामाहा ने अपनी दो स्कूटर्स का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इन स्कूटर्स का नाम Yamaha Fascino 125 और Yamaha Ray ZR 125 है। भारतीय बाजार में इनका सीधा मुकाबला ओला, एथर, बजाज और हीरो के स्कूटर्स से होगा।
ऑटो डेस्क : जापान की टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने भारतीय मार्केट में बिकने वाले अपने दो स्कूटर्स का अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतार दिया है। इन स्कूटर्स का नाम Yamaha Fascino 125 और Yamaha Ray ZR है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला ओला, एथर, बजाज और हीरो के स्कूटर्स से होगा। आइए जानते हैं इन दोनों स्कूटर्स की खूबियां और प्राइस...
दीवाना बना देगा लुक
यामाहा के इन दोनों स्कूटर्स का लुक आपको दीवाना बना देगा। इनमें एक इंडिकेटर और हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट लगाया गया है। इसके साथ ही एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट के साथ वाई-कनेक्ट ऐप सपोर्ट, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप और ब्लूटूथ सपोर्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस स्कूटर में मिलता है। ये स्कूटर्स तीन नए कलर डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन में आ रहे हैं।
बेहद पावरफुल है इंजन
इन स्कूटर्स का इंजन बेहद पावरफुल है। यामाहा फैसिनो में एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड 125cc इंजन कंपनी ने दिया है। इसके नाम के साथ Fi को जोड़ा गया है। इस इंजन से 6,500rpm पर 8bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। हाइब्रिड ऑप्शन में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम भी इन स्कूटर्स में दिया गया है। इसी वजह से कंपनी का दावा है कि इन स्कूटर्स की माइलेज बेहद कमाल की है।
धांसू हैं फीचर्स
इन दोनों स्कूटर्स में फ्रंट व्हील पर डिस्क और ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक का ऑप्शन है। बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी कंपनी दे रही है। फ्रंट की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।
किफायती कीमत में खरीदें
नए 2023 यामाहा फैसिनो 125 Fi हाइब्रिड को खरीदना चाहते हैं तो एक्स-शोरूम कीमत 78,600 रुपए से 91,030 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, रे-जेडआर 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 82,730 रुपए से लेकर 93,530 रुपए तक है।
ओला, एथर, बजाज और हीरो से मुकाबला
भारतीय मार्केट में यामाहा फैसिनो 125 और यामाहा रे-जेडआर का मुकाबला ओला, एथर, बजाज और हीरो के स्कूटर्स से होगा। इन स्कूटर्स की सीधी टक्कर हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन, ओला एस1, एथर 450एक्स, विदा वी1, होंडा एक्टिवा 6G, टीवीएस जुपिटर, बाउंस इंफिनिटी ई1, बजाज चेतक, सुजुकी एक्सेस, हीरो डेस्टिनी, हीरो मैस्ट्रो एज 125, सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट जैसे स्कूटर्स से होगा।
इसे भी पढ़ें
माइलेज में दम, फीचर्स भी कहां कम..कहीं नहीं देखा होगा इतना अट्रैक्टिव और यूनिक स्कूटर, देखें Photos