- Home
- Auto
- Bikes
- माइलेज में दम, फीचर्स भी कहां कम..कहीं नहीं देखा होगा इतना अट्रैक्टिव और यूनिक स्कूटर, देखें Photos
माइलेज में दम, फीचर्स भी कहां कम..कहीं नहीं देखा होगा इतना अट्रैक्टिव और यूनिक स्कूटर, देखें Photos
ऑटो डेस्क : जापानी कंपनी यामाहा ने अपनी तीन पहियों वाला Yamaha Tricity Scooter को अपडेट वर्जन में लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर दिखने में बेहद यूनिक है। इसका लुक इतना कमाल का है कि हर किसी को अट्रैक्ट कर लेता है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां..
- FB
- TW
- Linkdin
यामाहा ने 2014 में जापान में अपना पहला ट्राइसिटी स्कूटर्स को लॉन्च किया था। इसमें ट्राईसिटी 125 और ट्राइसिटी 155 दो मॉडल लॉन्च हुए थे। आपने स्कूटर में पीछे दो पहिए देखे होंगे लेकिन इस स्कूटर में आगे की तरफ दो पहिए हैं।
स्कूटर काफी स्पोर्टी लुक में है। हालांकि कंपनी ने इसे सिंपल रखा है। इन स्कूटर्स में ऑल एलईडी सेटअप मतलब एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और एलसीडी सेंटर कंसोल कंपनी ने दिया है।
सिंगल सीट के साथ इन स्कूटर्स में इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल भी दिया गया है। इसकी मदद से पीछे की तरफ बैठना आसान होता है। ट्राइसिटी स्कूटर्स में आगे 14 इंच का अलॉय व्हील मिलता है और पीछे की तरफ 13 इंच का।
इन स्कूटर्स के फ्रंट व्हील के आसानी से टिल्ट होने की वजह से इसे मोड़ना काफी आसान है। कॉर्नर पर आसानी के साथ टर्न कराया जाता है। इस स्कूटर में कीलेस एंट्री और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी कंपनी देती है।
इन स्कूटर्स के प्राइस की बात करें तो जापान में ट्राइसिटी 125 की शुरुआती कीमत 4,95,000 येन यानी करीब 3.10 लाख रुपए है। ट्राइसिटी 155 की कीमत 5,56,500 येन यानी करीब 3.54 लाख रुपए है। ये स्कूटर्स भारतीय मार्केट में कब तक आएंगे, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Royal Enfield की ये 5 बाइक्स देंगी दबंग लुक, न माइलेज का कोई तोड़, न फीचर्स का जोड़, तगड़ी है वेटिंग
धूम मचाने आ गईं Yamaha की एक से बढ़कर एक धांसू बाइक्स, Photos में देखें अट्रैक्टिव लुक