धूम मचाने आ गईं Yamaha की एक से बढ़कर एक धांसू बाइक्स, Photos में देखें अट्रैक्टिव लुक
- FB
- TW
- Linkdin
यामाहा की नई बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम का अपडेट कंपनी ने दिया है। इन सभी बाइक्स में एलईडी टर्न इंडिकेटर भी कंपनी दे रही है। कंपनी का दावा है कि नया ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम खराब से खराब सड़कों पर बाइक को संतुलन देगी।
बाइक को इस तरह बनाया गया है कि फिसलन भरी सड़क पर भी यह बेहतरीन पकड़ देती है और राइडर को सुरक्षित रखती है। इतना ही नहीं हाइवे पर इसे चलाना काफी कॉन्फिडेंस वाला एक्सपीरियंस होता है।
यमाहा ने FZS Fi V4 मोटरसाइलिक में नया एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर सेटअप दिया है। दावा है कि नया हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर पहले से और भी ज्यादा ब्राइट है। जिससे अच्छी विजिबिलिटी मिलती है।
कंपनी की तरफ से FZS Fi V4 बाइक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा रहा है, जो ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से पूरी तरह लैस है। जिससे राइडिंग एक्सपीरिएंस बेहतर बनती हैं।
यमाहा की सभी नई बाइक्स अपने मौजूदा इंजन में ही लाई गई हैं। भारतीय मार्केट में यामाहा सभी बाइक्स को 150 सीसी से लेकर 155 सीसी इंजन के साथ पेश करती है।
यमाहा की नई बाइक्स की कीमतों की बात करें तो FZ Fi V3 मॉडल 1,15,200 रुपए, FZS Fi V4 मॉडल 1,27,400 रुपए, FZ-X मॉडल 1,35,900 रुपए, MT-15 V2 मॉडल 1,68,400 रुपए, R15M मॉडल 1,93,900 रुपए और R15 V4 मॉडल 1,80,900 रुपए में आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें
बाइक हो तो ऐसी ! ये हैं 10 स्टाइलिश इलेक्ट्रिक Motorcycles, कम कीमत में देती हैं गजब का रेंज
Suzuki Gixxer की 5 धांसू फीचर्स : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पावरफुल इंजन, दमदार लुक और बहुत कुछ, देखें Photos