- Home
- Auto
- Bikes
- Suzuki Gixxer की 5 धांसू फीचर्स : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पावरफुल इंजन, दमदार लुक और बहुत कुछ, देखें Photos
Suzuki Gixxer की 5 धांसू फीचर्स : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पावरफुल इंजन, दमदार लुक और बहुत कुछ, देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
Suzuki Gixxer पहली बार फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आ रही है। इस बाइक के राइड कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया गया है। जिससे स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं. बाइक राइड के दौरान ही इनकमिंग कॉल, नेविगेशन, SMS और वाट्सएप अलर्ट की जानकारी स्क्रीन पर ही मिल जाएगी। फोन के बैटरी लेवल और स्पीड की जानकारी भी मिल जाती है।
पावरफुल इंजन
सुजुकी की नई मोटरसाइकिल में पहले की तरह ही 155cc इंजन कंपनी ने दिया है। जो 13.41bhp की पॉवर और 13.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन भी दिया गया है। नई जिक्सर 250 रेंज में 249cc का इंजन कंपनी ने दिया है, जो मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट है और 26.13bhp की मैक्सिमम पॉवर, 22.2Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।
दमदार लुक
सुजुकी की अपडेटेड 2023 Suzuki Gixxer और Gixxer SF तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक सोनिक सिल्वर या पर्ल ब्लेज ऑरेंज और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू में इन बाइक्स को खरीद सकते हैं। नई जिक्सर 250 मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू कलर ऑप्शंस में आ रहे हैं। वहीं, जिक्सर 250 एसएफ में मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और मैटेलिक सोनिक सिल्वर पेंट स्कीम मिल रहा है।
किफायती कीमत
अपडेटेड 2023 सुजुकी जिक्सर मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। जिक्सर एसएफ मॉडल 1.45 लाख रुपए, जिक्सर 250 मॉडल की कीमत 1.95 लाख रुपए और जिक्सर एसएफ 250 मॉडल 2.02 लाख रुपए में आ रहा है।
इन बाइक्स से मुकाबला
भारतीय मार्केट में सुजुकी जिक्सर की टक्क TVS Apache RTR 160 जैसी दमदार बाइक से होगी। जिसमें 159.7cc का BS6 इंजन दिया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1,18,381 रुपए है।
इसे भी पढ़ें
दिल लूटने आ रही यमाहा की यह पावरफुल बाइक, 5 Photos में देखें स्पोर्टी लुक
2023 KTM 390 Adventure : स्पोक व्हील्स के साथ आ रही है जबरदस्त एडवेंचर बाइक, फीचर्स धांसू, लुक गजब का