Harley Davidson की इन बाइक्स के आगे भूल जाएंगे Royal Enfield, डिजाइन से परफॉर्मेंस तक कोई मुकाबला नहीं !
अगर आप रॉयल एनफील्ड का सस्ता विकल्प तलाश रहे हैं तो भारतीय मार्केट में दो बाइक धूम मचाने को तैयार हैं। इनका सीधा मुकाबला Royal enfield की 4 मोटरसाइकिल से होगा। कीमत में भी ये सस्ती पड़ेंगी !
ऑटो डेस्क : हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) एक बार फिर भारतीय मार्केट में धूम मचाने को तैयार है। इस बार इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) से होगी। कंपनी इस बार एक नहीं बल्कि दो मोटरसाइकिल लाने वाली है। इन मोटरसाइकिलों का नाम Harley Davidson X370 और Harley Davidson X500 है। कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीजर भी जारी किया है। 5 पॉइंट्स में जानें खूबियां..
मोटरसाइकिल को रेट्रो लुक देने की कंपनी ने पूरी कोशिश की है। इसमें राउंड हैडलैंप के साथ ही मैटेलिक फिनिश रियर व्यू मिरर और सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पॉड दिया गया है। एक्स 350 में शार्प फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट और एक्सटेंडेट टेल सेक्शन भी कंपनी ने दिया है।
एक्स 350 में 353 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 36 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। यह एक लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करेगा।
एक्स 350 का वजन 143 किलोग्राम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 143 किमी प्रति घंटे की होगी। इस मोटरसाइकिल में यूएसडी फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनो शॉर्क भी दिया गया है। अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेंगे।
एक्स 350 की तरह एक्स 500 में भी फीचर्स होंगे। एक्स 500 में 500 सीसी का बेहद पावरफुल इंजन इस्तमेला होगा। यह 47.2 पीएस की पावर और 46 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस मोटरसाइकिल का वजन 207Kg होगा। इसकी टॉप स्पीड 159 किमी प्रति घंटे की होगी।
हार्ले डेविडसन की इन मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड हंटर 350, मेटियोर 350, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 से माना जा रहा है। भारतीय मार्केट में इन बाइक्स का दबदबा है। यही वजह है कि हार्ले के टारगेट पर यहीं बाइक्स हैं।