सिर्फ 2,999 रुपये दें, घर लाएं 100KM की रेंज वाला Electric Scooter, फुल पैसा होगा वसूल

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर का रेंज देती है। इस ई-स्कूटर को आप सिर्फ 2,999 रुपए में घर ला सकते हैं। इसकी बुकिंग 10 मार्च से शुरू हो जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 2, 2023 11:10 AM IST

ऑटो डेस्क : दमदार रेंज, बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है। नोएडा के इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Gemopai ने अपना नया ई- स्‍कूटर राईडर सुपर मैक्‍स (Gemopai Ryder SuperMax) उतार दिया है। कंपनी के लो स्पीड वाले स्कूटर Ryder का एडवांस वर्जन यह स्कूटर बेहद खास है। कंपनी सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर रेंज का दावा कर रही है। इस ई-स्कूटर को आप सिर्फ 2,999 रुपए में घर ला सकते हैं। इतने पैसे में इसकी बुकिंग 10 मार्च से शुरू हो जाएगी। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे बुक कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई जबरदस्त खूबियां हैं।

एडवांस फीचर्स से लैस

नया राइडर सुपरमैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में आ रहा है। जैजी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरेसेंट येलो कलर में आप इसे खरीद सकते हैं। आप इस स्कूटर को कंपनी के एप्लीकेशन से सिंक कर सकते हैं। इस ऐप में स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर्स को लेकर रियल टाइम अपडेट मिलेगा।

दमदार स्‍पीड, कमाल का रेंज

Gemopai Ryder Supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC हब मोटर मिलती है। यह 2.7kW की अधिकतम पावर जेनरेट करती है। इसमें 1.8 kW बैटरी पैक कंपनी दे रही है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी तक जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे की है।

एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम

इस ई-स्कूटर में ब्राइट हेडलाइट और टेललाइट मिल रहा है। रात में राइडिंग में अच्छी रोशनी मिलती है। इस स्कूटर में एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। यह Gemopai Ryder Supermax इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी-थेफ्ट अलार्म लगा है। इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। इस स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे हाइड्रोलिक स्प्रिंग है।

किफायती है कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए है। 10 मार्च, 2023 से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 2,999 रुपए के टोकन के साथ इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Royal Enfield की 'धड़कन' बढ़ाने आ रहा Honda का नया बुलेट, 348cc का पावरफुल इंजन, E20 फ्यूल से भी दौड़ेगी

 

हवा से भी तेज फर्राटा भरती हैं ये 5 सुपरबाइक्स, इंजन बेहद पावरफुल, कीमत इतनी कि आ जाए BMW, Audi, Jaguar की लग्जरी कार

 

 

Share this article
click me!