- Home
- Auto
- Bikes
- हवा से भी तेज फर्राटा भरती हैं ये 5 सुपरबाइक्स, इंजन बेहद पावरफुल, कीमत इतनी कि आ जाए BMW, Audi, Jaguar की लग्जरी कार
हवा से भी तेज फर्राटा भरती हैं ये 5 सुपरबाइक्स, इंजन बेहद पावरफुल, कीमत इतनी कि आ जाए BMW, Audi, Jaguar की लग्जरी कार
- FB
- TW
- Linkdin
Kawasaki Ninja H2
भारतीय मार्केट में सबसे महंगी सुपरबाइक कावासाकी निन्जा H2 है। इसकी शुरुआत ही 79.90 लाख रुपए से होती है और करीब 1 करोड़ तक जाती है। यह बेहद पावरफुल बाइक है। इसमें 998 सीसी का पावर लगा हुआ है। 6 स्पीड रिटर्न ट्रांसमिशन भी इस बाइक में लगा है, जो गियर शिफ्ट को स्मूथ और लॉन्ग ट्रैक देता है।
BMW S 1000RR
यह BMW की फ्लैगशिप बाइक्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 20.25 लाख रुपए है। इसमें 999 सीसी का पावरफुल इंजन लगा है, जो 162.26 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
Honda Cbr1000RR
ट्रेडिशनल सुपरबाइक्स में होंडा सीबीआर का नाम न आए, ऐसा हो सकता है क्या.. 20 से भी ज्यादा सालों से सुपरबाइक्स के बाजार पर इसका कब्जा रहा है। अब इसका नया वैरिएंट मार्केट में आ गया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 23.74 लाख रुपए है। यह 1000 सीसी के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 215 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
Suzuki Hayabusa
सुजुकी की हायाबुसा भारत में ही नहीं दुनियाभर में पसंद की जाती है। सलमान खान से लेकर जॉन अब्राहिम तक के पास ये बाइक मौजूद है। इसमें 1340 सीसी का सुपर पावरफुल इंजन लगा हुआ है। इस इंजन से 187.3 बीएचपी की पावर जनरेट होती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपए से स्टार्ट होती है।
Ducati Panigale V4
यह बाइक अपनी लुक को लेकर हर किसी की चहेती है। इसकी प्राइस 7.41 लाख रुपए है। इसमें 1103 सीसी का इंजन है, जो 212 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। टॉप स्पीड और पिकअप इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत हैं।
इसे भी पढ़ें
सिंगल चार्ज में 100-200KM तक रेंज, 1.5 लाख कीमत, ये हैं 5 सबसे बेस्ट Electric Bikes
ये हैं टॉप 5 Electric Bikes, लुक जितना दमदार, फीचर्स भी उतने ही धांसू, खुद ही देख लीजिए Photos