- Home
- Auto
- Bikes
- PHOTOS : कार जैसी सेफ्टी-की, E-20 फ्यूल पर चलेगा, जानें कितना स्मार्ट है Honda का H-Smart स्कूटर
PHOTOS : कार जैसी सेफ्टी-की, E-20 फ्यूल पर चलेगा, जानें कितना स्मार्ट है Honda का H-Smart स्कूटर
ऑटो डेस्क : होंडा ने H-Smart फीचर के साथ अपना एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) भारतीय मार्कट में उतार दिया है। यह कंपनी की दूसरी स्कूटर है। यह एक्टिवा 125 का अपडेटेड वर्जन है। आइए जानते हैं यह स्कूटर कितना स्मार्ट है और आपको क्यों खरीदना चाहिए...

होंडा एक्टिवा 125 की प्राइस
नई एक्टिवा 125 चार वैरिएंट में आ रही है। इसका इंजन नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है। एक्टिवा एच स्मार्ट की एक्स-शोरूम कीमत 88,093 रुपए है। यह E-20 फ्यूल पर भी चलेगी।
होंडा एक्टिवा 125 फीचर्स
नई एक्टिवा 125 का टॉप वैरिएंट एच स्मार्ट-की फीचर के साथ आ रहा है। H-Smart वैरिएंट में स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक इम्मोबिलाइजर का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे किसी और चाबी से स्कूटर अनलॉक या स्टार्ट नहीं होगी।
होंडा एक्टिवा 125 स्पेशिफिकेशंस
होंडा ने नई एक्टिवा 125 के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी कंपनी ने अपडेट कर दिया है। अब इस स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टोटल ट्रिप, क्लॉक, इको इंडिकेटर, माइलेज और फ्यूल इंडिकेटर भी मिल रहा है।
होंडा एक्टिवा 125 डिजाइन
इस स्कूटर का डिजाइन पूरी तरह अपडेट नहीं किया गया है। मौजूदा मॉडल के जैसा एलईडी हेडलाइट, तेल लाइट और फ्रंट एप्रन मिल रहा है। सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन कंपनी ने दिया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। इस स्कूटर में चौड़ी सीट मिल रही है, जो इसे लंबी राइड के लिए कंफर्टेबल बनाती है।
होंडा एक्टिवा 125 इंजन
इस स्कूटर में 123.97cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिल रहा है जो 6,250 आरपीएम पर 8.19 बीएचपी की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 10.4 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इसे भी पढ़ें
एडवेंचर लुक, एडवांस फीचर्स, पावरफुल इंजन...तस्वीरों में 5 धांसू और सस्ती मोटरसाइकिल
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi