Photos : यूथ को पसंद है 125 सीसी में आने वाली 5 सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, कीमत 1 लाख से कम
ऑटो डेस्क : भारत में बाइक की खूब डिमांड है। यूथ स्पोर्ट्स बाइक पसंद करते हैं। अगर आप 125cc में सस्ती और अफोर्टेबल स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 5 सबसे बेस्ट ऑप्शन आपके पास मौजूद हैं। यहां देखें उनकी लिस्ट और खूबियां...
- FB
- TW
- Linkdin
टीवीएस रेडर (TVS Raider)
जबरदस्त फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ आने वाली इस बाइक में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर एंड ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन कंपनी दे रही है। इसका इंजन 11.2 बीएचपी की पॉवर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 93,719 रुपए है।
होंडा SP125 (Honda SP 125)
किफायती और बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक की बात होती है तो उसमें होंडा एसपी 125 का नाम भी आता है। इस बाइक में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल रहा है। यह 10.9 एनएम का टॉर्क और 10.7 बीएचपी पॉवर जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। इसे आप 85,131 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar 125)
यूथ को काफी पसंद आने वाली स्पोर्ट्स बाइक बजाज पल्सर 125 और NS125 की बेहतरीन ऑप्शन हैं। दोनों में एक समान पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। इस बाइक में 124.4cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिल रहा है, जो 11.8 बीएचपी पॉवर और 11 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से इसे जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,254 रुपए है।
केटीएम 125 ड्यूक (KTM Duke 125)
स्पोर्ट्स बाइक में केटीएम 125 ड्यूक को भी खासा पसंद किया जाता है। इसमें 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल रही है। यह 14.3bhp की पॉवर और 12Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिल रहा है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपए है।
केटीएम आरसी (KTM RC 125)
KTM RC 125 में भी ड्यूक की तरह ही पावरट्रेन मिलता है। इसमें 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल रहा है। यह 14.3bhp की पॉवर और 12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Kawasaki Ninja 300 को टक्कर देगी Yamaha की नई बाइक, धूम मचाने को है तैयार, कीमत सिर्फ इतनी