इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे फीकी पड़ जाएगी Ola और Ather की चमक! 300 किमी की रेंज, दाम बेहद कम

सिंपल एनर्जी की तरफ से बताया गया है कि कंपनी दो साल से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग में जुटी है। यह AIS के साथ कंपैटिबलिटी वाला पहला ओईएम होगा, जो स्कूटर की बैटरी की सेफ्टी को लेकर इंश्योर करता है।

ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 23 मई, 2023 तक का इंतजार कर लीजिए। इसके बाद आपके पास एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर का विक्लप मौजूद होगा। सिंपल एनर्जी की तरफ से ऐलान कर दिया गया है कि 23 मई, 2023 को कंपनी अपनी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One Electric Scooter) की कीमतें जारी कर देगी। बैंगलुरू में लॉन्च इवेंट आयोजित होगा। आइए जानते हैं कितना खास होगा कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर...

सुरक्षित बैटरी सिस्टम और लंबी रेंज

Latest Videos

कंपनी की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर के लिए 4.8kWh का रिमूवेबल बैटरी पैक दिया जा रहा है। इसमें 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया गया है। यह 72Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अपनी सेगमेंट में यह सबसे अधिक है। कंपनी का दावा है कि उसके पास इस सेगमेंट में सबसे सेफ बैटरी सिस्टम और सबसे लंबी रेंज का ऑप्शन है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिल रहा है। इसमें फ्लोरबोर्ड और 30 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज स्पेस भी मिल रही है। यह स्कूटर 4 कलर ऑप्शन नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू में उपलब्ध होगा। इसमें मल्टीपल कंट्रोल फंक्शंस और ऐप कनेक्टिविटी ही नहीं टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज

कंपनी का दावा है कि यह ई स्कूटर फुल चार्ज में 300 किलोमीटर रेंज देगी। सिर्फ 2.85 सेकंड में यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे की है। बता दें कि पिछले साल 2022 की शुरुआत में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐलान किया गया था। तब इसकी कीमतें स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 1.10 लाख रुपए और एक्स्ट्रा रेंज वैरिएंट के लिए 1.45 लाख रुपए बताई गई थी. अब देखना होगा कि कंपनी अपनी स्कूटर को किस प्राइस रेंज तक लेकर आती है।

इसे भी पढ़ें

Photos : दाम कम, खूबियां ज्यादा, माइलेज धमाकेदार... स्कूटर खरीदना है तो चुनें 5 सबसे बेस्ट !

 

20,000 रुपए में घर लाएं 100KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कुछ ही मिनटों में हो जाती है चार्ज, 5 खूबियां जो बनाती हैं खास

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM