OMG! पत्नी की स्कूटी पर गर्लफ्रेंड बैठाकर घुमा रहा था शख्स, घर पहुंचा चालान तो खुल गई पोल

ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर एक शख्स इतनी बुरी तरह फंसा कि पत्नी से रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच गया है। पत्नी की स्कूटी पर दूसरी महिला को बैठाकर जा रहा था, जो उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। ट्रैफिक कैमरों में फोटो आ गई और यह फोटो उसके घर पहुंच गई।

Satyam Bhardwaj | Published : May 11, 2023 12:12 PM IST

ऑटो डेस्क : आपने ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को तोड़ने और पकड़े जाने की कई खबरें सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसको जानने के बाद अपनी हंसी आप रोक नहीं पाएंगे। यह खबर है केरल (Kerala) की...जहां पत्नी के साथ रिलेशनशिप में चीटिंग कर रहा एक शख्स गर्लफ्रेंड के साथ ट्रैफिक कैमरों में आ गया। फजीहत तो तब हो गई, जब फोटो सहित चालान उसके घर पहुंच गया। आइए जानते हैं आगे क्या हुआ...

ट्रैफिक चालान ने खोली पोल

दरअसल, केरल में एक शख्स अपनी पत्नी की स्कूटी पर गर्लफ्रेंड को बैठाकर ले जा रहा था। राज्य में मोटर वाहन डिपार्टमेंट की तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले 726 स्पीड कैमरे जगह-जगह लगाए गए हैं। जो भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पाया जाता है, उसकी तत्काल तस्वीर ले ली जाती है। इसके बाद उस तस्वीर को ओनर को भेज दिया जाता है। बस इसी चक्कर में वह शख्स ट्रैफिक स्पीड कैमरे में आ गया और पत्नी से धोखा करते हुए पकड़ा गया।

एक चूक और पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इडुक्की का रहने वाला शख्स 25 अप्रैल को पत्नी की स्कूटी पर गर्लफ्रेंड को पीछे बैठाकर जा रहा था। गलती ये हो गई कि दोनों बिना हेलमेट के जा रहे थे। इसी वजह से स्पीड कैमरे में आ गए और उनकी फोटो ले ली गई। यही फोटो ट्रैफिक पुलिस ने उसकी पत्नी को भेज दिया। जब पत्नी ने स्कूटी के पीछे बैठी महिला को देखा तो वह चौंक गई। उसे शक हो गया और पति से पूछताछ करने लगी। पति ने कहा कि महिला रास्ते में जा रही थी तो उसे लिफ्ट दे दिया।

पुलिस के पास पहुंच गया मामला

पति की बातों पर पत्नी को भरोसा नहीं हुआ और दोनों की जमकर लड़ाई हुई। बात पुलिस तक पहुंच गई। पत्नी ने करमना थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और मारपीट का आरोप लगाया। इससे यह साफ हो गया है कि केरल में लगे कैमरे अच्छी तरह काम कर रहे हैं। इसलिए जब भी सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलें तो ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करें।

इसे भी पढ़ें

कम है हाइट तो आपके लिए आ रही धांसू बाइक...कभी यूथ की फेवरेट थी, अब नए लुक में कर रही वापसी

 

 

Share this article
click me!