सार
कबीरा मोबिलिटी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि वह सिंगल चार्ज पर 344 किमी की रेंज देगी। इस बाइक की लॉन्चिंग इसी साल हो जाएगी। हालांकि, आपके घर तक यह अगले साल पहुंचेगी।
ऑटो डेस्क : कबीरा मोबिलिटी की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक KM5000 अनवील हो गई है। इसका लुक हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, अगले साल 2024 में डिलीवरी के लिए तैयार हो जाएगी। इसकी लॉन्चिंग इसी साल हो जाएगी। इस बाइक की रेंज बेहतरीन है। अगर आप हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। जानिए क्यों खास (Kabira KM5000 Features) है यह ई-बाइक...
Kabira KM5000 की रेंज
इस बाइक की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि उसकी अपकमिंग ई-बाइक KM5000 सिंगल चार्ज पर 344 किमी की रेंज देगी। हालांकि, इसकी बैटरी पैक कितनी है, इसकी ऑफिशियल जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।
Kabira KM5000 टॉप स्पीड
मौजूदा वक्त में देश में ई-बाइक की संख्या काफी कम है। इसलिए टॉप स्पीड की तुलना काफी मुश्किल है। हालांकि, अभी उपलब्ध इलेक्ट्रिक बाइक में इसकी रेंज काफी अच्छी है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को आप 188 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।
कबीरा KM5000 की प्राइस
Kabira KM5000 डीप खाकी, मिडनाइट ग्रे और एक्वामरीन कलर ऑप्शन में आप खरीद पाएंगे। इस ई-बाइक की कीमत 3,15,000 रुपए है। ये दाम गोवा एक्स-शोरूम के मुताबिक है। इसी साल 2023 में मोबिलिटी इस बाइक को लॉन्च करेगी। हालांकि, ये इलेक्ट्रिक बाइक अगले साल तक आपके पास तक पहुंचेगी।
Kabira KM5000 परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स
परफॉर्मेंस और सेफ्टी के मामले में भी कबीरा की अपकमिंग बाइक को जबरदस्त बताया जा रहा है। मोबिलिटी सीईओ जयबीर सिवाच का कहना है कि 'KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक परफॉर्मेंस और सेफ्टी के मामले में ICE के बराबर ही है। जिस कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है, उसमें आईसीई इंजन में एक से बढ़कर एक 350 सीसी इंजन से लैस बाइक का ऑप्शन मिल जाएगा।'
इसे भी पढ़ें
हो जाएं तैयार... Hero ला रही दमदार इंजन और माइलेज वाली बाइक, अलग होगा राइडिंग का मजा
PHOTOS : धुंआधार माइलेज देती हैं 10 Bikes...दाम बेहद कम, लुक एकदम धांसू