PHOTOS : धुंआधार माइलेज देती हैं 10 Bikes...दाम बेहद कम, लुक एकदम धांसू
- FB
- TW
- Linkdin
बजाज प्लेटिना 100
माइलेज में इस बाइक का कोई तोड़ नहीं है। एक लीटर पेट्रोल में यह 72 किलोमीटर तक जाती है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63,130 रुपए है। मतलब बजट में यह शानदार बाइक है।
TVS स्पोर्ट
इस बाइक का माइलेज भी कमाल का है। एक लीटर पेट्रोल डलवाकर आप 70 किमी तक जा सकते हैं। कम बजट में अच्छी माइलेज देने वाली यह दूसरी बाइक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63,950 रुपए है।
बजाज प्लेटिना 110
इस बाइक की माइलेज भी 700 किमी प्रति लीटर है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 69,216 रुपए खर्च करने होंगे। यह काफी मजबूत बाइक भी मानी जाती है।
बजाज सीटी 100
माइलेज के मामले में बजाज सीटी 100 भी काफी आगे है। एक लीटर पेट्रोल में आप इसे 70 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 66,298 रुपए है।
TVS स्टार सिटी प्लस
टीवीएस स्टार सिटी प्लस आपके बजट में आने वाली सबसे बेस्ट बाइक में से एक है। इसका माइलेज 68 किमी प्रति लीटर का है। 72,305 रुपए इस बाइक की कीमत है।
होंडा एसपी 125
बेस्ट माइलेज वाली बाइक में नंबर 5 पर है होंडा एसपी 125...एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर का यह बाइक माइलेज देती है। इसकी कीमत 82,486 रुपए है।
हीरो एचएफ डीलक्स
अगर आप ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो हीरो एसपी 125 खरीद सकते हैं। एक लीटर पेट्रोल में यह 65 किमी का माइलेज देती है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 59,890 रुपए है।
TVS रीडिऑन
इस बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है। एक्स-शोरूम कीमत 59,925 रुपए में आप इसे अपना बना सकते हैं। यह प्राइस दिल्ली ऑटो मार्केट का है।
होंडा सीडी 110 ड्रीम
सबसे अच्छी माइलेज वाली बाइक में होंडा सीडी 110 ड्रीम का नाम भी शामिल है। एक लीटर पेट्रलो डलवाकर आप 65 किमी तक जा सकते हैं। दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70,315 रुपए है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस
सबसे बेस्ट माइलेज वाली बाइक में नंबर 10 पर हीरो स्प्लेंडर प्लस है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 60 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72,728 रुपए है।
इसे भी पढ़ें
हो जाएं तैयार... Hero ला रही दमदार इंजन और माइलेज वाली बाइक, अलग होगा राइडिंग का मजा