चोरों की शामत बनकर आया Honda का नया स्कूटर, जानें क्यों इतना खास है Dio 125

होंडा के नए स्कूटर पर 10 साल का वारंटी मिल रही है। इसमें 7 साल की वारंटी ऑप्शनल एक्सटेंडिड है और 3 साल स्टैंडर्ड की वारंटी है। इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क, हीरो मेस्ट्रो और यामाहा रे जेडाअर से होगा।

ऑटो डेस्क : होंडा का नया 125 सीसी स्कूटर इंडिया में लॉन्च हो गया है। एक्टिवा और ग्राजिया के बाद 125 सीसी सेगमेंट में यह होंडा का तीसरा स्कूटर है। इस स्कूटर का नाम Honda Dio 125 Scooter है। इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क, हीरो मेस्ट्रो और यामाहा रे जेडाअर से होगा। डियो के दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और स्मार्ट की मार्केट में एंट्री हुई है। दोनों की कीमत में करीब 8 हजार रुपए का अंतर है। आइए जानते हैं डियो 125 कितना खास और बाकी स्कूटर्स से कितना अलग है...

होंडा डियो 125 का दमदार इंजन

Latest Videos

होंडा डियो में 123.97 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन कंपनी ने दिया है। इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है जो माइलेज को बेहतर बनाती है। इस इंजन से 8.19 बीएचपी की पावर और 10.4 एनएम का टार्क जेनरेट होता है। स्कूटर में सीवीटी ट्रांसमिशन भी लगा है। इसमें फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी 18 लीटर है।

होंडा डियो 125 वारंटी और कलर ऑप्शन

होंडा के इस स्कूटर पर 10 साल का वारंटी मिल रही है। इसमें 7 साल की वारंटी ऑप्शनल एक्सटेंडिड है और 3 साल स्टैंडर्ड की वारंटी है। स्कूटर 7 कलर ऑप्शन में आया है। पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, स्पोर्ट्स रेड और मैट संगरिया रेड मेटैलिक कलर में स्कूटर को खरीद सकते हैं।

होंडा डियो 125 का जबरदस्त डिजाइन

यूथ को फोकस कर इस स्कूटर का डिजाइन और लुक बनाया गया है। इसमें अग्रेसिव लुक वाली हेडलैंप और डुअल आउटलेट मफलर के साथ क्रोम कवर कंपनी ने दिया गया है। एक स्पोर्टी एग्जॉस्ट, नई स्प्लिट ग्रैब रेल, 12-इंच अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स के साथ साथ वेव डिस्क ब्रेक भी कंपनी दे रही है।

होंडा डियो 125 के स्मार्ट फीचर्स

स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट की जैसे फीचर्स के साथ स्कूटर मार्केट में लाया गया है। स्मार्ट की ईसीयू और स्मार्ट की के बीच इलेक्ट्रॉनिक रूप से मैच आईडी की तरह वर्क करती है। इससे चोरी की आशंका न के बराबर होती है। मतलब चोरों के लिए इस स्कूटर को चुराना काफी मुश्किल होगा।

होंडा डियो 125 की खूबियां

एच-स्मार्ट वैरिएंट में लॉक मॉड ऑप्शन कंपनी दे रही है। इससे बिना चाबी के ही 5 इन 1 फ़ंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉक हैंडल, इग्निशन ऑफ, फ्यूल लिड ओपन, सीट ओपन और इग्निशन ऑन जैसे फीचर्स का यूज किया जा सकेगा। इस स्कूटर में फुली डिजिटल मीटर भी कंपनी दे रही है, जिसमें वॉच, ट्रिप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्मार्ट की और बैटरी इंडिकेटर के साथ ही ईसीओ इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर भी दिए गे हैं। स्कूटर को फ्रंट पॉकेट, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम, पासिंग स्विच जैसे फीचर्स से सैल किया गया है।

होंडा डियो 125 में सस्पेंशन-ब्रेकिंग सिस्टम

इस स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट व्हील के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिल रहा है। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 171 mm का है। ब्रेकिंग के लिए इसमें इक्वलाइजर के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) का इस्तेमाल हुआ है।

होंडा डियो 125 प्राइस

अब अगर कीमत की बात की जाए तो होंडा डियो 125 के स्टैंडर्ड वैरिएंट को आप 83,400 रुपए एक्स-शोरूम दाम पर खरीद सकते हैं। वहीं, स्मार्ट वैरिएंट 91,300 रुपए में आ रहा है।

इसे भी पढ़ें

Ola New Electric Scooter : जबरदस्त लुक, पावरफुल फीचर्स...जानिए नए ओला ई-स्कूटर की खूबियां

 

Photos : फुल फीचर्स से लैस हैं 5 स्कूटर, इंडिया में सबसे ज्यादा डिमांड, दाम भी 1 लाख से कम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute