सार
ओला S1 एयर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है। ओला एस 1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर एथर 450 एक्स से बताया जा रहा है। जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है। इसकी रेंज 146 किमी है।
ऑटो डेस्क : ओला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स कंपनी के S1 ई-स्कूटर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब S1 ई-स्कूटर लाइन-अप में नए वैरिएंट को लाने की तैयारी चल रही है। मंगलवार को कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने एक टीजर इमेज जारी कर अपकमिंग एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट (Ola New Electric Scooter) को कस्टमर्स के साथ शेयर किया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वो 5 खूबियां, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है...
ओला के नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की 5 खूबियां
- ओला का नया ई-स्कूटर S1 प्रो और S1 एयर के साथ ही कंपनी के लाइनअप में होगा। टीजर इमेज नए वैरिएंट की ज्यादा जानकारी तो नहीं बता पा रहा है लेकिन पता चलता है कि इसमें एक छोटी विंडस्क्रीन है।
- नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने जुलाई में पेश किया जाएगा। कुछ नए एक्सेसरीज के साथ S1 ई-स्कूटर का रेट्रो थीम डिजाइन वैरिएंट यह स्कूटर हो सकता है।
- नए अपकमिंग स्कूटर में विंडशील्ड, कुशन बैकरेस्ट, सेंटर स्टैंड और नए कलर मिल सकते हैं।
ओला एस वन एयर की डिलीवरी
बता दें कि नए वैरिएंट में इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। इसकी बाकी डिटेल्स जुलाई में पता चल सकती है। FAME 2 सब्सिडी के नियम के बदलने के बाद ओला के स्कूटर्स के दाम 15,000 रुपए तक बढ़ गए हैं। हाल ही में S1 प्रो का एक ज्यादा किफायती एडिशन कंपनी ने पेश किया है, जिसका नाम एस 1 एयर है। जुलाई से ही इस स्कूटर की डिलावरी शुरू हो जाएगी।
ओला एस वन एयर की खूबियां
ओला S1 एयर में कंपनी 3 kWh का बैटरी पैक दे रही है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 किमी तक जा सकती है। इसमें 4.5 kWh का इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया गया है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है। ओला एस 1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर एथर 450 एक्स से बताया जा रहा है। जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है। इसकी रेंज 146 किमी है।
इसे भी पढ़ें
भूल जाइए Ather और Chetak...OLA के आगे सब हैं फेल ! ताबड़तोड़ बेच डाले E-Scooters
Photos : फुल फीचर्स से लैस हैं 5 स्कूटर, इंडिया में सबसे ज्यादा डिमांड, दाम भी 1 लाख से कम