सार
मई 2023 की सेल्स में ही सालाना तौर पर ओला की बिक्री में 300 प्रतिशत की बढ़त हुई है। मई में कंपनी ने 35,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचकर रिकॉर्ड बना दिया है। कई बड़ी कंपनियां ओला से काफी पीछे रह गई हैं।
ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंडिया की टॉप लीडिंग 2nd नंबर पर काबिज Ola ने झंडे गाड़ दिए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट की ओला किंग बन गई है। पिछले कुछ महीने की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, Ather, Chetak, Hero Vida और टीवीएस आई क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला ने काफी पीछे छोड़ दिया है। मई 2023 की सेल्स में ही सालाना तौर पर ओला की बिक्री में 300 प्रतिशत की बढ़त हुई है। मई में कंपनी ने 35,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचकर रिकॉर्ड (Ola Elecric Scooters Sales Report) बना दिया है।
Ola के आगे सब फेल
इस रिकॉर्ड के साथ ओला देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेल करने वाली कंपनी का ताज पहन लिया है। पिछले तीन महीने में ही ओला की सेल्स में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है। ओला अब अपना नया स्कूटर 1 एयर भी जुलाई में लाने जा रही है। इसकी जानकारी खुद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए दी है।
ओला की सेल्स में ग्रोथ का वजह
ओला की ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह स्कूटर्स का यूजर फ्रेंडली होना है। ओला के स्कूटर काफी हल्के हैं, इसलिए अच्छी तरह से चलते हैं। सिटी राइड के लिए ये स्कूटर्स परफेक्ट माने जाते हैं। ओला से पहले कई ई-स्कूटर्स मार्केट में आ गए थे लेकिन कुछ डिफरेंट और ट्रेंडिंग होने के चलते इसे लोगों ने हाथों-हाथ लिया।
ओला के किस स्कूटर की कितनी कीमत
ओला के स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो एस1 प्रो अब 1,39,999 रुपए हो गई है। S1 को आप 1,29,999 रुपए और S1 Air को 1,09,999 रुपए में खरीद सकते हैं। बता दें कि एक जून से ओला ने सभी मॉडल्स पर 15,000 रुपए तक बढ़ा दी है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज
ओला के टॉप एंड मॉडल एस 1 प्रो में कंपनी ने 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है। यह 8.5 किलोवॉट की मोटर से अटैच है। दावा है कि यह ई-स्कूटर 185 किमी की रेंज देती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 116KM प्रति घंटे तक है। ओला एस1 अब 2 किलोवॉट और 3 किलोवॉट बैटरी पैक के साथ भी मार्केट में आ गई है।
इसे भी पढ़ें
E-Luna : इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही करोड़ों दिलों की धड़कन मोपेड लूना, जानें कैसा रहेगा कमबैक
Photos : फुल फीचर्स से लैस हैं 5 स्कूटर, इंडिया में सबसे ज्यादा डिमांड, दाम भी 1 लाख से कम