
ऑटो डेस्क : कभी हर किसी की फेवरेट रहने वाली होने वाली मोपेड लूना का नया अवतार आने वाला है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है। इस खबर के बाद लूना को पसंद करने वालों के चेहरे पर खुशी छा गई है। बता दें कि 50 साल पहले काइनेटिक ग्रीन की लूना भारत में लॉन्च हुई थी। कुछ ही दिनों में यह हर किसी की पहली पसंद बन गई। यह काफी किफायती है। तब यह लूना एक दिन में करीब 2,000 बिका करती थी। हालांकि, बाद में जब कंपटीशन बढ़ गया तो नए एमिशन और सेफ्टी नियम के चलते कंपनी को इसे बंद करना पड़ा। अब खबर आ रही है कि लूना का इलेक्ट्रिक अवतार (Kinetic Luna Electric) जल्द ही आ रहा है। इसी के साथ मोपेड का कमबैक हो जाएगा।
आ रही E-Luna
काइनेटिक ग्रीन की फाउंडर और CEO सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कुछ दिन पहले ही एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पता चला कि कंपनी लूना का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की प्लानिंग कर रही है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने बताया है कि लूना और उसे बनाने वाले उनके पिता पद्मश्री अरुण फिरोदिया का पुराना कमाल शानदार बदलाव के साथ वापसी करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी काइनेटिक ग्रीन E-Luna ला रही है।
E-Luna कब तक आ सकती है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे बेस्ड काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड अपकमिंग ई-लूना पर काम कर रही है। काइनेटिक ग्रीन लूना का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करेगी। काइनेटिक इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिक लूना के चेसिस का प्रोडक्शन शुरू कर रही है। चेसिस के साथ ही काइनेटिक इंजीनियरिंग मेन स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंगआर्म जैसी चीजें भी डेवलप कर रही है। हर महीने 5,000 यूनिट की कैपेसिटी के साथ एक डेडिकेटेड प्रोडक्शन लाइन सेटअप का लक्ष्य लेकर कंपनी चल रही है।
50 साल पहले कितनी थी लूना की कीमत
बता दें कि 50 साल पहले लूना 2,000 रुपए में लॉन्च की गई थी। तब मोपेड सेगमेंट में काइनेटिक के पास इसका 95 परसेंट शेयर था। जानकारी के मुताबिक, भारत में कंपनी ने करीब 1 करोड़ लूना बेच डाली थी। अब जब मार्केट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑफ्शन है तो देखना होगा कि लूना का इलेक्ट्रिक अवतार कितना इंफैक्ट डालेगा?
इसे भी पढ़ें
Photos : फुल फीचर्स से लैस हैं 5 स्कूटर, इंडिया में सबसे ज्यादा डिमांड, दाम भी 1 लाख से कम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे फीकी पड़ जाएगी Ola और Ather की चमक! 300 किमी की रेंज, दाम बेहद कम
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi