TVS ने उतार दी सस्ती स्पोर्ट्स बाइक : USB चार्जर-एलसीडी स्क्रीन से लैस, कीमत एक लाख से कम

ऑटो डेस्क : TVS मोटर ने अपनी कम्यूटर बाइक रेडर 125cc के लाइनअप में एक नया सिंगल सीट वैरिएंट भी ऐड कर दिया है। इस बाइक का नाम है TVS Raider..यह बाइक जितनी पावरफुल है, उतनी किफायती भी। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 15, 2023 5:00 AM IST
15

नई टीवीएस रेडर कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है। इसके टॉप एंड ट्रिम में रिवर्स एलसीडी स्क्रीन, SmartXonnect के साथ इस सेगमेंट में पहला 5 इंच TFT स्क्रीन भी मिल रही है। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। इस बाइक के सिंगल सीट वैरिएंट में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, दो अन्य वैरिएंट में एक तरह के ही फीचर्स मिलते हैं।

25

TVS Raider सिंगल सीट वर्जन में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल रहा है, जो 11.4bhp की पावर और 11.2Nm का टार्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स और पावर-इको जैसे दो पावर मोड्स भी मिल रहे हैं।

35

नई टीवीएस रेडर सिंगल-डाउनट्यूब फ्रेम पर बेस्ड है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन भी मिल रहा है। 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक भी इस बाइक में मिल रहा है। इस बाइक में 2 राइडिंग मोड भी कंपनी दे रही है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि यह सिर्फ 5.9 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

45

टीवीएस रेडर की सिंगल सीट वैरिएंट को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 93,719 रुपए है। वहीं, स्प्लिट सीट वैरिएंट को आप 94,719 रुपए में खरीद सकते हैं। एसएक्स वैरिएंट करीब 1 लाख रुपए में आ रही है।

55

टीवीएस रेडर का भारतीय रोड पर मुकाबला होंडा शाइन 125 से बताया जा रहा है। बता दें कि भारत में होंडा शाइन के एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत 74 हजार रुपए से होती है।

इसे भी पढ़ें

Kawasaki Ninja 300 को टक्कर देगी Yamaha की नई बाइक, धूम मचाने को है तैयार, कीमत सिर्फ इतनी

Benelli Imperiale के छक्के छुड़ाने आ रहीं Royal Enfield की 3 पावरफुल Bikes, स्पोर्टी लुक, बेहद स्टाइलिश

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos