एडवेंचर लुक, एडवांस फीचर्स, पावरफुल इंजन...तस्वीरों में 5 धांसू और सस्ती मोटरसाइकिल

ऑटो डेस्क : अगर आप एडवेंचर बाइक का शौक रखते हैं और इन्हें खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए आए हैं 5 बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स से लैस कम बजट वाली बाइक्स (Adventure Bikes in Budget), इनका लुक धांसू, स्पीड, माइलेज, इंजन शानदार है। देखें फोटोज...

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 28, 2023 8:26 AM IST
15
Hero Xpulse 200

हीरो की एक्सपल्स 200 भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है। इस शानदार ऑफ रोडिंग बाइक में 199.6cc सिंगल सिलेंडर आयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिल रहा है। इसे आप 1.38 लाख रुपए में अपना बना सकते हैं।

25
Honda CB 200 X

होंडा सीबी 200 एक्स जब जबरदस्त एडवेंचर बाइक है। लंबे टूर के लिए इसका एक्सपीरिएंस कमाल का है। इसमें 184.4cc का पावरफुल इंजन लगाया गया है। इस बाइक को आप 1.49 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।

35
Suzuki V-Strom SX

किफायती एडवेंचर बाइक खरीदनी है तो आप सुजुकी वी-स्ट्रोम एसएक्स बाइक घर ला सकते हैं। पिछले साल लॉन्चिंग के बाद से ही यह फेवरेट बनी हुई है। इस बाइक में 249cc का इंजन मिलता है। इसकी कीमत 2.12 लाख रुपए है।

45
Yezdi Adventure

येजदी एडवेंचर भी जबरदस्त लुक और दमदार इंजन वाली बाइक है। इस बाइक में 334cc का इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह किसी भी रास्ते पर बड़ी ही आसानी से चलाया जा सकता है। इसे आप 2.13 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।

55
Royal Enfield Himalayan

पांचवी सबसे सस्ती एडवेंचर मोटरसाइकिल की बात करें तो वह है आप सभी की चहेती रॉयल एनफील्ड हिमालयन..भारतीय मार्केट में इसकी डिमांड ज्यादा है। इसे पसंद भी खूब किया जताा है। 411cc का इंजन के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत 2.16 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ें

अट्रैक्टिव लुक, पावरफुल इंजन...धूम मचाने आ रही है Mahindra की धांसू बाइक

भौकाल जमा देगी BMW की यह बाइक ! स्टाइल में नंबर वन, फीचर्स और माइलेज का कोई मुकाबला नहीं, देखें Photos

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos