अट्रैक्टिव लुक, पावरफुल इंजन...धूम मचाने आ रही है Mahindra की धांसू बाइक

ऑटो डेस्क : अट्रैक्टिव लुक, पावरफुल इंजन के साथ महिंद्रा अपनी दमदार बाइक भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। 650cc इंजन वाली इस बाइक का मुकाबला सीधी तौर पर Royal Enfield से होगा। इस बाइक का नाम BSA Gold Star 650 है। जानें यह कितनी दमदार होगी...

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 25, 2023 10:16 AM IST / Updated: Mar 25 2023, 03:47 PM IST
15

अभी यूके बाजार में यह बाइक चलती है। बीएसए गोल्ड स्टार को पहले भी भारतीय सड़कों पर देखा गया है। कंपनी जल्द ही इस बाइक को भारत में लॉन्च कर देगी। हालांकि, टाइमलाइन की अभी कोई जानकारी नहीं है।

25

बीएसए गोल्ड स्टार 600 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा। यूके में इस बाइक की कीमत को देखते हुए कहा जा रहा है कि भारतीय मार्केट में इसकी प्राइस रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के बेस ट्रिम से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

35

BSA Gold Star 652cc पावरफुल सिंगल सिलेंडर, फोर-वाल्व इंजन के साथ आ रही है। यह लिक्विड-कूल्ड इंजन है। हालांकि ओल्ड स्कूल लुक बनाए रखने के लिए कंपनी ने इसमें एयर फिन्स लगाया है। इस बाइक का इंजन 44 बीएचपी और 55 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स कंपनी ने दिया है।

45

BMW Motorrad की F650 Funduro में भी इसी इंजन का इस्तेमाल होता है। यह काफी पुराना इंजन है। वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती है। यह एयर ऑयल कूल्ड इंजन है जो 46 बीएचपी और 52 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

55

1950 के दशक तक BSA पूरी दुनिया पर राज करती थी। तब यह सबसे बड़ा मोटरसाइकिल ब्रैंड हुआ करता था। 1970 का दशक आते-आते यह दिवालिया हो गया और इसका प्रोडक्शन पूरी तरह बंद हो गया। साल 2016 में महिंद्रा ग्रुप ने इसे खरीद लिया था।

इसे भी पढ़ें

भौकाल जमा देगी BMW की यह बाइक ! स्टाइल में नंबर वन, फीचर्स और माइलेज का कोई मुकाबला नहीं, देखें Photos

Royal Enfield जैसा लुक, धांसू स्टाइल...तस्वीरों में देखें भारत की टॉप 5 Cruiser Bikes

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos