20,000 रुपए में घर लाएं 100KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कुछ ही मिनटों में हो जाती है चार्ज, 5 खूबियां जो बनाती हैं खास

Published : Mar 22, 2023, 06:10 PM IST

ऑटो डेस्क : आजकल मार्केट में जबरदस्त लुक, दमदार फीचर्स , शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आ गई हैं। आप भी धांसू ई-स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो TVS iQube बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं इसकी 5  बेहतरीन खूबियां, जो इसे खास बनाती हैं.. 

PREV
15

TVS iQube की शुरुआती कीमत 1,04,123 रुपए है। 2 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में इस स्कूटर को आप खरीद सकते हैं। टॉप वैरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत 1,16,130 रुपए से शुरू होती है। इस ई-स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 3000 W का पावर जनरेट करने की कैपसिटी रखती है। इसके फ्रंट में डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है।

25

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल की ऑनरोड कीमत 1.16 लाख रुपए के आसपास है। मतलब अगर आप 20,000 रुपए का डाउनपेमेंट करते हैं तो स्कूटर आपकी हो सकती है। 9.5 प्रतिशत की ब्याज के हिसाब से तीन साल तक आपको स्कूटर की EMI करीब 3,300 रुपए आएगी। EMI की राशि डाउनपेमेंट और ब्याज दर से कम या ज्यादा भी हो सकती है।

35

टीवीएस आईक्यूब में 3 किलो वॉट की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज होने में यह 5 घंटे का वक्त लगाती है। इसका बेस मॉडल फुल चार्ज में 75 से 100 किलोमीटर तक जाता है। इस स्कूटर में 4.4kW की हब माउंटेड BLDC मोटर कंपनी ने लगाया है, जो 140Nm का टार्क जेनरेट करता है।

45

कंपनी का दावा है कि इको मोड में इस स्कूटर को 40 किमी प्रति घंटे और स्पोर्ट मोड में 78KMPH की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं। सिर्फ 4.2 सेकेंड्स में ही स्कूटर 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पोर्टिंग टीवीएस के स्मार्टएक्सनेक्ट फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

55

डिस्प्ले में राइडिंग रेंज और जियो फेंसिंग जैसी कई इंफॉर्मेशन मिलती है। ब्लूटूथ के जरिए इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इस ई-स्कूटर के कंसोल में नेविगेशन फीचर भी दिए गए हैं। इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन भी दिखाता है। सबसे खास बात यह है कि आसान पार्किंग के लिए इस स्कूटर में क्यू-पार्क फीचर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

Essel Energy की इस E-Bike के आगे सब फेल ! सिर्फ 80 रुपए खर्च कर मिलती है 800KM की रेंज, रिमोट से कर सकते हैं ऑन-ऑफ

ओला, एथर, बजाज और हीरो से मुकाबला करने आ गया यामाहा का नया स्कूटर, लुक, इंजन, फीचर्स में कर देगा सबकी छुट्टी !

Recommended Stories