Hero, Bajaj और TVS की टेंशन बढ़ाने आ गई होंडा की सबसे सस्ती बाइक, 5 खूबियां जो कहती हैं आज ही करें बुकिंग
ऑटो डेस्क : होंडा ने अपनी सबसे सस्ती बाइक शाइन 100cc (Honda Shine 100) भारतीय मार्केट में उतार दी है। इस बाइक के आने से हीरो स्प्लेंडर, बजाज प्लेटिना की टेंशन बढ़ गई है। होंडा शाइन 100 से बुकिंग आज से शुरू हो गई है। जानें कितनी सस्ती है ये बाइक..
कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125cc का यह बाइक छोटा वर्जन है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपए है। ऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग शुरू हो गई है और मई तक इसकी डिलीवरी भी होने लगेगी। 5 कलर ऑप्शन ब्लैक बेस, रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स में इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं।
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि शाइन 100 में नया एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन जबरदस्त माइलेज देगा। रिपेयरिंग का काम सिंपर रखने की कोशिश की गई है। इसके लिए इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप कंपनी ने दिया है। एक सोलनॉइड स्टार्टर भी इस बाइक में मिलता है। इसकी मदद से किसी भी टेंपरेचर पर इस बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं।
सबसे खास बात यह है कि नई शाइन E20 फ्यूल पर भी दौड़ेगी। इसमें हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी ने दिया है। बाइक का ह्वीलबेस 1,245 मिमी का है। इस बाइक की सीट 786 मिमी ऊंची और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी का है।
होंडा शाइन 100 भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स से मुकाबला करेगी। इस सेगमेंट में हीरो के चार प्रोडक्ट आते हैं। जिनमें एचएफ 100, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर+ और स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी शामिल हैं। इन बाइक्स की कीमत 54,962 रुपए और 75,840 रुपए तक है।
इसी सेगमेंट में बजाज की प्लेटिना 100 आती है। जिसकी कीमत है 67,475 रुपए है। TVS Star City Plus से भी होंडा शाइन 100 की टक्कर होगी। होंडा शाइन 100 भारत में 100cc स्पेस पैक में काफी अच्छी मानी जा रही है।