भौकाल जमा देगी BMW की यह बाइक ! स्टाइल में नंबर वन, फीचर्स और माइलेज का कोई मुकाबला नहीं, देखें Photos

ऑटो डेस्क : BMW की क्रूजर बाइक R 18 Transcontinental की भारतीय मार्केट में धांसू एंट्री हो गई है। इस बाइक का लुक कमाल का है। अगर आप कीमत की चिंता छोड़ पावरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन में से एक है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां..

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 23, 2023 2:04 PM IST
15

BMW R 18 Transcontinental को कंफर्टेबल क्रूजिंग और टूरिंग एक्सपीरिएंस के लिए तैयार किया गया है। इसमें विंडशील्ड, विंड डिफ्लेक्टर, पिलियन सीट, बॉडी कलर में तैयार स्टोरेज केस और लाइट, अलॉय कास्ट व्हील्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार माउंटेड फेयरिंग भी दिया गया है। इस बाइक में चार एनालॉग सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट और 10.25 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले मिल रहा है।

25

इंजन की बात करें तो R 18 Transcontinental में 1,802 सीसी वाला बॉक्सर इंजन कंपनी ने दिया है। यह इंजन ऑयल और एयर कूल्ड ऑप्शन में उपलब्ध है। यह बेहद ही पावरफुल बाइक है। इसका इंजन 4,750 आरपीएम पर 91 एचपी की पावर और 3,000 आरपीएम पर 158 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।

35

बाइक के इंजन को 6 स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। ऑप्शन के तौर पर रिवर्स गियर के साथ भी इसे रखा जा सकता है। बीएमडब्लूय की इस बाइक में रेन, रोल और रॉक कुल तीन राइडिंग मोड्स कंपनी ने दिए हैं।

45

R 18 Transcontinental बाइक एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट्स, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन प्रोटेक्शन बार, एडेप्टिव हेडलाइट और एंटीथेफ़्ट अलार्म सिस्टम दिया गया है।

55

इस बाइक की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 31.5 लाख रुपए है। 5 कलर ऑप्शन में यह उपलब्ध है। इसका वेट टैंक फुल होने के साथ 427 किलो का है। फ्यूल टैंक की कैपसिटी 24 लीटर है। इसमें 4 लीटर पेट्रोल रिजर्व रहता है। कंपनी दावा करती है कि इसे आप 180 KMPH के टॉप स्पीड पर दौड़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Royal Enfield जैसा लुक, धांसू स्टाइल...तस्वीरों में देखें भारत की टॉप 5 Cruiser Bikes

Hero, Bajaj और TVS की टेंशन बढ़ाने आ गई होंडा की सबसे सस्ती बाइक, 5 खूबियां जो कहती हैं आज ही करें बुकिंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos