Bajaj की पांच बवाल बाइक: कीमत एक लाख से भी कम, धांसू है माइलज और स्टाइल
ऑटो डेस्क : अगर आप एक लाख रुपए से कम में दमदार माइलेज और बेहतरीन स्टाइल वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो बजाज सबसे बेस्ट ऑप्शन दे रहा है। बजाज की प्लैटिना 100, सीटी 110एक्स, सीटी 125 एक्स और प्लैटिना 110 और पल्सर 125 जैसी बाइक्स बेहद खास हैं।
प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) बजाज की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 67,808 रुपए है। इस बाइक में 102 सीसी का इंजन लगा हुआ है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 70 किलोमीटर तक जाती है। यह बाइक आपके लिए खास हो सकती है।
बजाज सीटी 100एक्स
बजाज की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकल में से एक सीटी 110एक्स (Bajaj CT 100X) की एक्स शोरूम कीमत 69,216 रुपए है। इस बाइक में 115.45 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इसकी माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
बजाज प्लैटिना 110
इस लिस्ट में अगली बाइक प्लैटिना 110 (Bajaj Platina 110) है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 70,400 रुपए से शुरू होती है और 79,821 रुपए तक जाती है। इस मोटरसाइकल में 115.45 सीसी का इंजन कंपनी ने लगाया है। इस बाइक की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
बजाज सीटी 125एक्स
बजाज की पॉपुलर मोटरसाइकल में से एक सीटी 125एक्स (Bajaj CT 125X) की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 74,016 रुपए है और हाईएस्ट रेट 77,216 रुपए तक है। इस बाइक में 124.4 सीसी का इंजन कंपनी ने लगाया है। जिसकी माइलेज 61.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
बजाज पल्सर 125
बजाज पल्सर की सबसे सस्ती मोटरसाइकल में से एक पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) की शुरुआती एक्स शोरूम 84,013 रुपए है, जो 94,138 रुपए तक आती है। इस बाइक में 124.4 सीसी का इंजन लगा है। एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 57 किलोमीटर तक जाती है। ये बाइक अपनी स्टाइल को लेकर बेहद पसंद की जाती है।