अट्रैक्टिव लुक, दमदार पावर, गजब की रेंज...बेस्ट हैं 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
- FB
- TW
- Linkdin
Ather Energy 450x Gen 3
एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में अपना प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर के थर्ड जेनरेशन मॉडल को मार्केट में उतारा। इसका नाम एथर 450x जेन 3 है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.7 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसकी रेंज 146 KM प्रति चार्ज है। इस स्कूटर को ऑल-एल्युमीनियम फ्रेम से बनाया गया है। इसमें लगे टायरों के लिए नया ट्रेड प्रोफ़ाइल मिलता है। नया टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम एक्सेसरी भी इसमें मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,39,000 रुपए है।
Hero Electric Optima CX (Dual-Battery)
हीरो इलेक्ट्रिक की ऑप्टिमा सीएक्स बेतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। इसमें डुअल-बैटरी मॉडल का उपयोग किया गया है। एक बार फुल चार्ज में यह स्कूटर 140 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटे है। इसमें एक डिटेचेबल बैटरी लगी है, जो इसे काफी खास बनाती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,190 रुपए है।
Bajaj Chetak
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक मॉडल स्कूटर के डिजाइन काफी शानदार और एडवांस है। इस स्कूटर की रेंज 108 किमी तक है। एक घंटे में इस स्कूटर की बैटरी 25 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। फुल चार्ज करने में 5 घंटे का वक्त लगता है। यह IP67 वॉटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आ रही है। बजाज चेतक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,21,000 रुपए है।
Ola S1 Pro Gen2
ओला एस1 प्रो जेन2 प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। एक बार फुल चार्ज कर 195 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। ओला एस1 प्रो सिर्फ 2.6 सेकंड में जीरे से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें एक 4kWh बैटरी पैक लगा है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 6.5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर को कई फीचर्स से लैस किया गया है। Ola S1 Pro Gen2 का एक्स शोरूम दाम 1,47,499 रुपए है।
Hero Vida V1
हीरो मोटोकॉर्प की सब-ब्रांड Vida ने साल 2022 में Vida V1 नाम से अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारा। दो वैरिएंट Vida V1 Plus और Vida V1 Pro में यह स्कूटर आती है। दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे की है। वी1 प्रो की रेंज 163 किलोमीटर और वी1 प्लस की रेंज 143 किमी है। इस स्कूटर में एक पोर्टेबल बैटरी पैक है। 65 मिनट में कम से कम 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,28,000 रुपए है।
इसे भी पढ़ें
आ गया ABS फीचर से लैस देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त रेंज, इतनी है कीमत