PHOTOS : धुंआधार माइलेज देती हैं 10 Bikes...दाम बेहद कम, लुक एकदम धांसू

ऑटो डेस्क : पेट्रोल के दाम 100 रुपए के आसपास हैं। अगर आपके पास बेहतरीन माइलेज वाली बाइक है तो खर्च कम हो जाएगा... तो क्यों ना ऐसी मोटरसाइकिल खरीदी जाए तो माइलेज में बेस्ट है। जानिए इंडिया में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के बारें में...

 

Satyam Bhardwaj | Published : May 20, 2023 11:26 AM IST / Updated: May 20 2023, 07:57 PM IST
110
बजाज प्लेटिना 100

माइलेज में इस बाइक का कोई तोड़ नहीं है। एक लीटर पेट्रोल में यह 72 किलोमीटर तक जाती है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63,130 रुपए है। मतलब बजट में यह शानदार बाइक है।

210
TVS स्पोर्ट

इस बाइक का माइलेज भी कमाल का है। एक लीटर पेट्रोल डलवाकर आप 70 किमी तक जा सकते हैं। कम बजट में अच्छी माइलेज देने वाली यह दूसरी बाइक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63,950 रुपए है।

310
बजाज प्लेटिना 110

इस बाइक की माइलेज भी 700 किमी प्रति लीटर है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 69,216 रुपए खर्च करने होंगे। यह काफी मजबूत बाइक भी मानी जाती है।

410
बजाज सीटी 100

माइलेज के मामले में बजाज सीटी 100 भी काफी आगे है। एक लीटर पेट्रोल में आप इसे 70 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 66,298 रुपए है।

510
TVS स्टार सिटी प्लस

टीवीएस स्टार सिटी प्लस आपके बजट में आने वाली सबसे बेस्ट बाइक में से एक है। इसका माइलेज 68 किमी प्रति लीटर का है। 72,305 रुपए इस बाइक की कीमत है।

610
होंडा एसपी 125

बेस्ट माइलेज वाली बाइक में नंबर 5 पर है होंडा एसपी 125...एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर का यह बाइक माइलेज देती है। इसकी कीमत 82,486 रुपए है।

710
हीरो एचएफ डीलक्स

अगर आप ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो हीरो एसपी 125 खरीद सकते हैं। एक लीटर पेट्रोल में यह 65 किमी का माइलेज देती है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 59,890 रुपए है।

810
TVS रीडिऑन

इस बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है। एक्स-शोरूम कीमत 59,925 रुपए में आप इसे अपना बना सकते हैं। यह प्राइस दिल्ली ऑटो मार्केट का है।

910
होंडा सीडी 110 ड्रीम

सबसे अच्छी माइलेज वाली बाइक में होंडा सीडी 110 ड्रीम का नाम भी शामिल है। एक लीटर पेट्रलो डलवाकर आप 65 किमी तक जा सकते हैं। दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70,315 रुपए है।

1010
हीरो स्प्लेंडर प्लस

सबसे बेस्ट माइलेज वाली बाइक में नंबर 10 पर हीरो स्प्लेंडर प्लस है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 60 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72,728 रुपए है।

इसे भी पढ़ें

हो जाएं तैयार... Hero ला रही दमदार इंजन और माइलेज वाली बाइक, अलग होगा राइडिंग का मजा

Matter Electric Bike :आ रही देश की पहली गियर वाली E-Bike, 1KM चलने का खर्च सिर्फ 25 पैसे, Flipkart पर बुकिंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos