नई हीरो करिज्मा का लुक पुरानी वाली बाइक की तरह ही है। इसमें स्प्लिट स्टाइल की सीट, डिजाइनर अलॉय व्हील, टेल विंडशील्ड और स्लीक टेललाइट जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। इस बाइक का इंजन 210cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत 1.73 लाख रुपए से होती है।