200 cc वाली 6 सबसे स्टाइलिश और स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक्स, देखें Photos

Published : Aug 31, 2023, 05:16 PM IST

ऑटो डेस्क : देश में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक में बाइक्स उपलब्ध है। पावरफुल और स्पोर्ट्स स्टाइल वाली मोटरसाइकिल पसंद करने वालों के लिए ऑप्शन की भरमार है। इनमें से 6 बाइक सबसे बेहतरीन बताई जा रही हैं। जानें इन बाइक्स की खूबियां

PREV
16
KTM RC 200

मस्कुल फ्यूल टैंक के साथ आने वाली केटीएम की स्पोर्ट्स लुक वाली इस बाइक में स्प्लिट स्टाइल सीट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी विंडस्क्रीन जैसी कई जबरदस्त खूबियां मौजूद हैं। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम दाम 2.14 लाख रुपए है।

26
Yamaha R15 V4

यामाहा की इस धांसू बाइक की शुरुआती कीमत 1.82 लाख रुपए है। नई करिज्मा से इसका तगड़ा कंपटीशन माना जाता है। इस बाइक में सिंगल सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम लगा है।

36
Suzuki Gixxer SF 250

सुजुकी जिक्सर के इस मॉडल में 249cc इंजन का पावर मिलता है। फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क, पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इस दमदार बाइक की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 1.81 लाख रुपए है।

46
Hero Karizma XMR

नई हीरो करिज्मा का लुक पुरानी वाली बाइक की तरह ही है। इसमें स्प्लिट स्टाइल की सीट, डिजाइनर अलॉय व्हील, टेल विंडशील्ड और स्लीक टेललाइट जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। इस बाइक का इंजन 210cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत 1.73 लाख रुपए से होती है।

56
Bajaj Pulsar RS 200

शुरू से ही यूथ की पसंद बजाज पल्सर आरएस 200 का इंजन 199.5cc का है। जबरदस्त फीचर्स से लैस इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.53 लाख रुपए है। नई हीरो करिज्मा को इस बाइक से सबसे ज्यादा कंपटीशन मिल सकता है।

66
TVS Apache RTR 200 4V

टीवीएस अपाचे भी यूथ की पहली पसंद रही है। शार्प दिखने वाले LED हेडलैंप, चौड़े हैंडल बार, LED टेललाइट जैसे फीचर्स इस बाइक का इंजन 197.75cc है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए से शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें

आ गई जबरदस्त लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक, 210cc का पावरफुल इंजन, कीमत सिर्फ इतनी

Recommended Stories