रॉयल इनफील्ड की नींद उड़ाने आ रहीं 5 Bikes ! जुलाई में होंगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

Published : Jun 30, 2023, 05:08 PM IST

ऑटो डेस्क : जुलाई बाइक लवर्स के लिए खास रहने वाला है। इस महीने चार मोटरसाइकिल और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रही है। जिनका सीधा मुकाबला मार्केट पर राज कर रही रॉयल एनफील्ड से होगा। आइए देखते हैं अपकमिंग बाइक की पूरी लिस्ट... 

PREV
15
Harley Davidson X 440

जुलाई में लॉन्च होने वाली पहली बाइक हार्ले डेविडसन एक्स 440 है। 3 जुलाई को यह बाइक मार्केट में एंट्री कर सकती है। अगर आप स्पोर्टी बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इसे आप 2.5 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक खरीद सकते हैं।

25
Triumph Scrambler 400 X

इस लिस्ट में दूसरा नाम ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर है। Triumph Scrambler 400 X के आने से कई ब्रांड की बाइक को सीधी टक्कर मिलेगी। 5 जुलाई को ये मोटरसाइकिल मार्केट में आ जाएंगी। इनकी कीमत 3 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

35
Suzuki Burgman Electric Scooter

19 जुलाई को सुजुकी बर्गमन इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए उपलब्ध हो सकती है। यह स्कूटर कई खूबियों के साथ दस्तक देने जा रहा है। इसे आप 1.09 लाख रुपए से 1.2 लाख रुपए तक में खरीद सकते हैं।

45
TVS Apache RTR 310

जुलाई में ही टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 भी लॉन्च होने को तैयार है। 26 जुलाई को कंपनी इस बाइक को मार्केट में उतार सकती है। इसकी कीमत 2.2 लाख रुपए से लेकर 2.4 लाख रुपए तक हो सकती है।

55
Ducati Diavel V4

इस लिस्ट की पांचवी और आखिरी बाइक है डुकाटी डीएवेल वी4...स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करने वालों के लिए यह बेहद खास है। 31 जुलाई को इसकी लॉन्चिंग है। हालांकि, यह काफी महंगी है। इसक बाइक की कीमत 25.91 लाख रुपए से लेकर 26.91 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

Royal Enfield Bobber : 350cc इंजन के साथ आ रही रॉयल एनफील्ड बॉबर, लुक, माइलेज, फीचर सब झक्कास

Ducati Panigale V4 R : 70 लाख की सुपरबाइक की 7 खूबियां, सॉलिड है पावर-परफॉर्मेंस !

Recommended Stories